टूटे दिल का दर्द कम करने के लिए आप सबसे ज्यादा भरोसा अपने उन दोस्तों पर करती हैं, जो आपकी relation के बारे में सब कुछ जानते हैं। आपको लगता है कि वो आपकी हर बात को समझेंगे। खासकर आपकी emotional ज़रूरत को। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो पाता। अक्सर तो आपको सांत्वना भरे शब्द ही सुनने को मिलते हैं, जो दर्द कम करने के वजाय irritate करते हैं! पर क्या कर सकते हैं? लोगों का यही तरीका है, आपको सहारा देने का!!
1. जो होता है अच्छे के लिए होता है
2. अरे वो गया तो कोई और मिल जाएगा
हां दिल थोड़े ही है मेरा, धर्मशाला है…लोग मिलते जाएं और मैं उन्हें शरण देती जाऊं!!
3. वो लड़का मुझे पहले से ही पसंद नहीं था
4. चल छोड़ भूल जा उसे
हां, मेरा कोई evening gown था न वो, एक गुम गया तो भूल जा! अभी तो कई हैं वार्डरोब में।
5. वक्त हर मरहम की दवा है
6. हमारे साथ वक्त बिताने का दूसरा मौका मिला है तुझे
हां, ऋतिक रोशन हो न तुम… मेरा तो ड्रीम पूरा हो गया!! मन में तो आपके ऐसा ही ख्याल आता है। ये बात और है कि अच्छे दोस्त कुछ इसी तरह हमे रिलैक्स करने की कोशिश करते हैं।
7. चल शॉपिंग पर चलते हैं
8. तेरे साथ उसने किसी और को भी सेट कर रखा होगा
अरे तो अब मैं क्या करूं??? तुम यही बताने के लिए मेरे पास आए हो…यार पहले बता दिया होता तो मैं भी साइड में किसी और को रखती!! ऐसे ही मन झुंझलाता है न इस तरह की बात के बाद!
9. इतना भी कोई मातम मनाता है क्या?
मानों तुमने तो पीएचडी कर रखी है न दिल तोड़ने और तुड़वाने में! पूरा अनुभव है, कितना रोया जाता है कितना नहीं। …और तो और आपका रोना ऐसे लोगों को कई बार आपका ड्रामा करना भी लगता है।
10. मैं जानती थी ऐसा ही होगा
‘आजकल के लड़के ऐसे ही होते हैं, बहुत जल्दी दिल भर जाता है इनका और फिर कोई नई लड़की चाहिए होती है…।’ बात तो ऐसे कर रही है, जैसे ये लड़के आजकल के हैं और ये मैडम कल परसों की! तभी तो इनता सॉलिड experience है कि मैं जानती थी ऐसा ही होगा!! खैर इस सबके बीच खामोशी से साथ देने वाले भी कुछ दोस्त होते हैं। जो verbally नहीं emotionally आपका साथ देते हैं।…और ऊपर कही गई बात बोलने वाले भी हमारे अपने ही लोग होते हैं, बस उनका तसल्ली देने का तरीका – ‘जाना था जापान, पहुंच गए चीन!’ टाइप होता है!!
यह भी पढेंं:
Breakup के बाद बिल्कुल न करें ये 8 काम
Breakup?? ये 8 बातें बताती हैं दिल टूटा है… आप नहीं!!
परिजनों को खोने के दुख का सामना कैसे करें
Read More From Dating
रिलेशनशिप्स में प्रोबल्म बन रही है सिचुएशनशिप और गोस्टिंग, जानें इससे डील करने के तरीके
Megha Sharma