एंटरटेनमेंट

RRKPK के ऑडिशन में इस एक्ट्रेस को आ गया था ‘पैनिक अटैक’, एक सीन के लिए दिए थे 200 टेक!

Megha Sharma  |  Aug 10, 2023
RRKPK के ऑडिशन में इस एक्ट्रेस को आ गया था ‘पैनिक अटैक’, एक सीन के लिए दिए थे 200 टेक!

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने करण जौहर के डायरेक्शन के साथ लोगों का लव स्टोरी का पर्सपेक्टिव पूरी तरह से बदल दिया है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इतना ही नहीं अभी भी कई लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने जा रहे हैं और फिल्म की वाइब का आनंद उठा रहे हैं। जिस तरह से करण ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, उसने आज की पीढ़ी के लिए लव स्टोरी का मतलब बदल दिया है। इसी बीच फिल्म में रणवीर सिंह की बहन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अंजली आनंद का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें ऑडिशन के वक्त पैनिक अटैक्स आ गए थे।

RRKPK के ऑडिशन में अंजली आनंद को आ गया था पैनिक अटैक

एक इंटरव्यू में अंजिल आनंद ने बताया कि जब शानू शर्मा ने उन्हें कॉल करके इंफॉर्म किया कि उन्हें इस फिल्म में एक रोल के लिए कंसीडर किया जा रहा है और इस पर एक्ट्रेस काफी हैरान हो गई थीं। अंजली ने कहा, ”मेरे लिए ये काफी था कि शानू ने मुझे कॉल किया और कहा कि मैंने करण को तुम्हारे बारे में बताया और उन्हें इंस्टाग्राम पर तुम्हारी तस्वीरें भी दिखाई और मैंने कहा, मेरा इंस्टाग्राम बहुत बुरा है।” उन्होंने यह भी बताया कि शानू ने उन्हें 4 लाइन का एक सीन भेजा था और उन्हें ऑडिशन के लिए कहा था।

इसके बाद RRKPK के लिए अपने ऑडिशन को याद करते हुए अंजली ने कहा, ”टीवी पर मैं 15 पेज के सीन को भी बिना किसी झिझक के एक बार में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कर लेती हूं लेकिन यहां 4 लाइन के एक सीन को करने में मुझे पैनिक अटैक आ गया। मैंने उस सीन को करने में 200 टेक लिए और मैं मजाक भी नहीं कर रही हूं। क्योंकि मैं बात कर रही थी और मेरी आंखों में आंसु थे और मुझे लगा कि ये रोल मुझे नहीं मिलेगा। मुझे यकीन था कि ये तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है।”

एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने अपना आखिरी टेक देखा तो वह बहुत खुश हो गईं। उन्होंने कहा, ”मैंने इसे देखा और मुझे लगा ये बहुत अच्छा है, यह बहुत सिंपल था। और मुझे लगा कि मैं पिछले 4 घंटों से क्या कर रही थी?”

बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हुई थी और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है।

Read More From एंटरटेनमेंट