ज़िंदगी में बहुत कुछ unpredictable होता है..ज़िंदगी कब क्या मोड़ ले ले, कुछ नहीं कह सकते। ऐसे में किसी न किसी का साथ चाहिए होता है ताकि हम हर मुश्किल का सामना कर सकें और अगर वो साथ अपने दोस्तों का हो तो क्या कहना! आने वाली फिल्म Angry Indian Goddesses इन्हीं सब की कहानी है। ये फिल्म कहानी है कुछ female best friends की..दोस्ती निभाते हुए ये सब घूमती हैं, मस्ती करती हैं, दूसरों से लड़ती हैं और हर मुश्किल में एक-दूसरे के साथ खड़ी होती हैं।
गोवा की खूबसूरत locations पर शूट फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर हम excited हैं क्योंकि ये मस्ती भरी दोस्तों की कहानी है।
फिल्म का गाना ‘जिंदगी’ रिलीज़ होने के साथ ही ये भी समझ आ गया है कि ये एक सिर्फ happy-happy फिल्म नहीं है। बल्कि इसमें इन दोस्तों के struggles और मुश्किलों को भी दिखाया गया है। ‘पल में समझती है पल में बदलती है ये जिंदगी…पल में हंसाती है पल में रुलाती है ये जिंदगी’…इस गाने के साथ आप भी याद करें अपनी besties को!!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma