एंटरटेनमेंट

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कृति की दिवाली पार्टी में दिखे साथ-साथ, क्या इनके बीच है कुछ खास

Garima Anurag  |  Oct 20, 2022
aditya ananya

मिमी एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की थी और इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। कृति की पार्टी में वरुण धवन-नताशा दलाल, नेहा धूपिया और अंगद बेदी, अनन्या पांडे, सोहा अली खान, सोफी चौधरी समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। इस पार्टी में आदित्य रॉय कपूर भी शामिल थे। पिछले कुछ समय से ऐसी बातें बार-बार सामने आती रही हैं कि अनन्या और आदित्य के बीच कुछ खास चल रहा है और पार्टी से शेयर हुई कई तस्वीरों में एक तस्वीर इस बात को कुछ हद तक प्रूफ भी कर रही है।

साभार- इंस्टाग्राम

दरअसल नेहा धूपिया ने इस पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक सेल्फी में वो और अंगद कृति के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर के बैकग्राउंड में अनन्या और  आदित्य साथ में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

ये दोनों एक दूसरे की कंपनि एंजॉय कर रहे रहैं और इनके बीच तीसरा कोई नजर नहीं आ रहा है। याद दिला दें अनन्या ने कॉफी विद करण में भी आदित्य को हॉट कहा था और उस वक्त भी उनके और एक्टर के बीच कुछ खास कोमिस्ट्री होने की चर्चाएं हुई थी। ऐसी चर्चाएं भी हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में पहले से हों और अब धीरे-धीरे ये बात बाहर आ रही है।

अब देखना है कि क्या ये दोनों बॉलीवुड के नेक्स्ट इट कपल बनते हैं या यूं ही जस्ट फ्रेंडशिप या नो कमेंट्स से लोगों को बहलाते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट