Mythology

अपनों को कुछ इस तरह से दें अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं – Anant Chaturdashi ki Hardik Shubhkamnaye

Supriya Srivastava  |  Aug 4, 2021
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं, Anant Chaturdashi ki Hardik Shubhkamnaye

अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहते हैं। हिंदुओं में इस दिन का बेहद महत्त्व है। भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है। भगवान अनंत की पूजा की जाती है। भगवान अनंत को विष्णु भगवान का ही एक रूप माना जाता है। खास बात यह है कि अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान गणेश के विसर्जन का दिन भी होता है। इस बार 19 सितम्बर, रविवार को अनंत चतुर्दशी का दिन पड़ रहा है। इस दिन पुरुष दाएं तथा स्त्रियां बाएं हाथ में अनंत धारण करती हैं। अनंत राखी के समान रूई या रेशम का एक धागा होता है और उनमें चौदह गांठ होती हैं। इन्हीं धागों से अनंत का निर्माण होता है। इस पावन मौके पर हम आपके लिए लेकर आये हैं अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं (anant chaturdashi ki hardik shubhkamnaye), जो आप अपनों को भेजकर उन्हें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं (anant chaturdashi ki shubhkamnaye) दे सकते हैं।

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं – Anant Chaturdashi ki Hardik Shubhkamnaye

ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को 14 सालों तक लगातार करने पर विष्णु लोक की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि जब पाण्डव जुंए में अपना सारा सबकुछ हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी। तब धर्मराज युधिष्ठिर ने अपने भाइयों तथा द्रौपदी के साथ पूरे विधि-विधान से यह व्रत किया तथा अनंत सूत्र धारण किया। अनंत चतुर्दशी व्रत के प्रभाव से पाण्डव सब संकटों से मुक्त हो गए। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए पढ़िए अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं (anant chaturdashi ki hardik shubhkamnaye)।

1- उम्मीद के कई फूल खिलें 

हर खुशी आपको मिले 

कभी ना हो दुखों का सामना 

यहीं हैं मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना

2- कर दो हमारे जीवन से दु:ख दर्दो का नाश 

चिंतामण कर दो कृपा पुर्ण कर दो सब काज 

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर 

विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन 

हर कोई हो स्नेह से बंधा 

मन की भक्ति कर दे अर्पण 

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें

4- आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो 

आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो 

जब भी कोई मुश्किल आए, 

गणेश जी हमेशा आप के साथ हो 

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

5- पग में फूल खिले 

हर खुशी आपको मिले 

कभी न हो दुखों को सामना 

यही आपके लिए है मेरी विष्णु भगवान से प्रार्थना

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी कोट्स – Anant Chaturdashi Quotes in Hindi 

अनंत भगवान कौन हैं? यह प्रश्न सबसे पहले युधिष्ठिर ने श्री कृष्ण से पूछा था। तब श्री कृष्ण ने पाण्डवों और द्रौपदी को अनंत भगवान की एक कथा के बारे में भी बताया था, जिसमें कौण्डिन्य मुनि और उनकी पत्नी की कहानी जुड़ी थी। श्री कृष्ण का कथन था कि ‘अनंत’ उनके रूपों का एक रूप है और वे काल हैं, जिसे अनंत कहा जाता है। पढ़िए अनंत चतुर्दशी कोट्स (Anant Chaturdashi Quotes in Hindi)।

1- चलो खुशियों का जाम हो जाए 

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए 

खुशियां बांट के हर जगह आज का दिन 

बप्पा के नाम हो जाए अनंत चतुर्दशी का दिन

2- जमीन पर आकाश झूम के बरसे

आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे

भगवान विष्णु से बस यही प्रार्थना हैं

आप खुशी के लिए नही, 

खुशी आप के लिए तरसे

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- अनंत चतुर्दशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 

खुशी, समृद्धि और भाग्य के अग्रदूत 

भगवान श्री गणेश जी की असीम कृपा 

आप सभी पर सदा बनी रहे।

4- करके जग का दूर अंधेरा

आई सुबह लेकर साथ खुशियां

विष्णु जी की होगी कृपा

हैं सब पर आशीर्वाद उनका

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

5- विष्णु जी आपको नूर दे

खुशियां आपको संपूर्ण दे

आप जाए विष्णु जी के दर्शन को

और विष्णु जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी विशेज – Anant Chaturdashi Wishes in Hindi

कहते हैं अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से व्यक्ति को अनेकों गुना ज्यादा शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मगर एक सवाल है, जो शायद सभी के मन में आता होगा कि अनंत सूत्र में 14 गांठें ही क्यों बांधी जाती हैं। दरअसल, अनंत सूत्र में लगी 14 गांठें भगवान विष्णु द्वारा बनाए गए 14 लोकों का प्रतीक हैं। माना जाता है कि यह सूत्र हर संकट से मनुष्य की रक्षा करता है। हिंदू मान्यता के अनुसार विष्णु जी ने सृष्टि के आरंभ में चौदह लोकों की रचना की थी। खास बात ये भी है कि इस दिन भगवान गणेश का विसर्जन भी होता है। पढ़िए अनंत चतुर्दशी विशेज (Anant Chaturdashi Wishes in Hindi)।

1- चलो खुशियों का जाम हो जाए

लेके प्रभु का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए

खुशिया बांट के हर जगह

आज का दिन प्रभु के नाम हो जाए

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

2- आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो

आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो

जब भी कोई मुश्किल आए, 

विष्णु जी हमेशा आप के साथ हो

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें

3- विष्णु जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती है कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तो संभाला है

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

4- करके जग का दूर अंधेरा,

आई सुबह लेकर साथ खुशियां

विष्णु जी की होगी कृपा

है सब पर आशीर्वाद उनका

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

5- गणेश की ज्योति से नूर मिलता है 

सबके दिलों को सुरूर मिलता है 

जो भी जाता है गणेश के द्वार 

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है 

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

अनंत चतुर्दशी स्टेटस – Anant Chaturdashi Status in Hindi

ऐसी मान्यता है कि जो भी अनंत चतुर्दशी का व्रत पूरे विधि-विधान से करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवन विष्णु उन्हें हर संकट से दूर रखते हैं। उनके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती भारत के कई राज्यों में अनंत चतुर्दशी के व्रत की मान्यता है। इस दिन भगवन विष्णु की लोक कथाएं भी सुनी जाती हैं। इस खास मौके पर आप भी पढ़िए अनंत चतुर्दशी स्टेटस (Anant Chaturdashi Status in Hindi)।

1- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी 

तुम बिना काम ना सरे, 

अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर 

करो भवन में फेरी करो 

ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी 

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

2- जमीन पर आकाश झूम के बरसे 

आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे 

भगवान विष्णु से बस यही प्रार्थना है 

आप खुशी के लिए नहीं,खुशी आपके लिए तरसे 

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

3- आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो

आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो

आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें

4- भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया

आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया

खुशियां अपने साथ लाए गणेशाया

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें

5- गणेश जी आपको नूर दे

खुशियां आपको संपूर्ण दे

आप जाए गणेश जी के दर्शन को

और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे

हैप्पी अनंत चतुर्दशी

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Mythology