एंटरटेनमेंट

अमृता राव को सलमान स्टारर वांटेड का मिला था ऑफर, इस वजह से एक्ट्रेस नहीं कर पाई ये फिल्म

Garima Anurag  |  Mar 27, 2023
amrita rao salman khan

एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों अपनी बुक कपल ऑफ थिंग्स को लेकर चर्चाओं में है जो उन्होंने अपने पति आर जे अनमोल के साथ मिलकर लिखी है। इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं और उसमें एक खुलासा ये भी है कि अमृता को सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उनके मैनेजर की वजह से ये फिल्म एक्ट्रेस के हाथ से निकल गई थी। 

बुक में अमृता ने अपने करियर के इस लॉस के बारे में डिटेल में बताते हुए ये भी बताया है कि अपने मैनेजर से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद उन्हें ये पता चला था कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था और उसने उन्हें कुछ बताया ही नहीं। अमृता ने लिखा है, “कुछ महीने बाद, मैं दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थी। एक शाम, मेरे होटल ताज बंजारा की लॉबी में शूट से वापस, मैं एक प्रोडक्शन के आदमी से टकरा गई, जो बोनी कपूर जी के साथ मिलकर काम करता था। ‘ओह, हाय अमृता! आप कैसी हैं? अगर हमारी तारीखें आपस में नहीं टकरातीं, तो आप हमारे लिए सलमान खान के साथ वांटेड की शूटिंग कर रही होती।” मैंने उसे एकटक देखा। ‘मुझे वांटेड के लिए कब अप्रोच किया गया था?’ मैंने कंफ्यूजन में पूछा।” आगे अमृता ने उस व्यक्ति को कोट करते हुए लिखा, हां बिलकुल मैंने तुम्हारे मैनेजर को कॉल किया था और उसने कहा था कि तुम्हारे डेट्स मैच होने की कोई चांस नहीं हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

बुक में अमृता ने लिखा है कि मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया था और मैं दुखी थी। मैंने कहा कि उसने मुझे इतने बड़े ऑफर के बारे में कुछ नहीं बताया था और मैं जानती तो मैं खुद अपने डेट्स इस फिल्म के लिए निकाल लेती। आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, हमारे अलगाव को अपने पक्ष में लेने के बजाय, मेरे पूर्व-प्रबंधक ने मुझे यह बदला लेने वाला विदाई उपहार देने का फैसला किया था!”

वांटेड सलमान खान की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। ये फिल्म तेलुगु फिल्म पोकिरी का हिन्दी रिमेक था और इसमें सलमान खान के साथ आयशा टाकिया को कास्ट किया गया था। 

जहां तक अमृता राव की बात है तो एक्ट्रेस ने 2002 में  फिल्म अब के बरस के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें इश्क विश्क, मैं हूं ना और विवाह जैसी फिल्मों में काम करते देखा। हाल ही में, उन्होंने जीवनी फिल्म ठाकरे में अभिनय किया जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के रूप में अभिनय किया है। पिछले महीने एक्ट्रेस की उनके पति के आर जे अनमोल के साथ बुक लॉन्च हुई है। इस किताब को दीपिका पादुकोण ओर रणवीर सिंह ने लॉन्च किया था।

Read More From एंटरटेनमेंट