एंटरटेनमेंट

अमिताभ बच्चन को इस वजह से मीडिया ने 15 साल के लिए कर दिया था Ban

Megha Sharma  |  Jul 14, 2023
अमिताभ बच्चन को इस वजह से मीडिया ने 15 साल के लिए कर दिया था Ban

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार के रूप में जाना जाता है। इंडस्ट्री में उन्हें एंग्री यंग मैन के रूप में जाना जाता है और देशभर में कई लोग उनके फैन हैं। अमिताभ बच्चन ने दीवार, शोले, जंजीर आदि जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने करियर में बिग बी को कई बार सम्मानित किया गया है और सभी लोग उनकी बेहद इज्जत करते हैं। हालांकि, देशभर में इतना बड़ा नाम होने के बाद भी एक वक्त ऐसा था जब मीडिया ने उन्हें 15 साल के लिए बैन कर दिया था। इतना ही नहीं न तो उनका नाम ही किसी भी रिपोर्ट में मेंशन किया जाता था और न ही मीडिया उनकी तस्वीरें खींचता था।

70 के दशक में मीडिया ने बिग बी को कर दिया था बायकॉट

अमिताभ बच्चन को मीडिया ने कम से कम 15 साल के लिए बैन कर दिया था। ऐसा 1970 में हुआ था जब प्रधानमंत्री ने एमर्जी की घोषणा की थी। दरअसल, उस वक्त बच्चन परिवार गांधी परिवार के बहुत करीब था और अमिताभ बच्चन की राजीव गांधी के साथ अच्छी दोस्ती भी थी। इतना ही नहीं उन्होंने पॉलिटिक्स भी ज्वॉइन की थी और उन्होंने अलाहबाद के इलेक्शन भी जीते थे। ऐसे में जब देशभर में एमर्जेंसी की घोषणा की गई तो कई मीडिया चैनल और मैगजीन को भी बैन कर दिया गया था और चूंकि अमिताभ बच्चन का गांधी परिवार से करीबी रिश्ता था और इस वजह से इन मैगजीन को लगा कि उन्होंने ही इन्हें बंद कराने के लिए इंफ्लूएंस किया है।

इसके बाद से ही मैगजीन और अमिताभ बच्चन के बीच एक कोल्ड वार शुरू हो गया था। इतना ही नहीं जब वह किसी भी फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए पहुंचते थे तो न ही उनकी तस्वीरें खींची जाती थीं और न ही उनका नाम कहीं लिखा जाता था। आखिरकार 1982 में जब कुली की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था तो मीडिया ने उनके साथ पीस ट्रीटी का फैसला किया और उनपर दोबारा लिखना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया ऑनर के साथ ईशू को क्लीयर किया और इस 15 साल के बैन को खत्म किया गया।

अमिताभ बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही प्रोजेक्ट के में नज आएंगे। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की अनवीलिंग सैन डिएगो कॉमिक कोन फेस्टिवल में की थी।

Read More From एंटरटेनमेंट