बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस उनसे जुड़ी हर खबर को जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं। बात उनकी किसी मूवी की हो या परिवार से जुड़ी हो, वे सुर्खियों में छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कुछ परेशान हैं।
स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं सुपरस्टार
इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हालत की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, वे कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी परेशान थे। वे अपने फैंस से जुड़े रहना पसंद करते हैं और इसीलिए अपनी ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और पुरानी फोटोज़ को यादों के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
इन दिनों वे स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान चल रहे हैं पर उनके फैंस को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वे डॉक्टर की सलाह ले चुके हैं।
मां को किया याद
अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से आंखों की परेशानी से जूझ रहे थे। दरअसल, उनकी बाईं आंख फड़क रही थी, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिक्कत का सामना कर रहा था। इस ट्वीट के साथ ही वे काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हें अपनी मां तेजी बच्चन (Teji Bachchan) की याद भी सता रही थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘बायीं आंख फड़कने लगी, बचपन में सुना था अशुभ होता है। गए डॉक्टर को दिखाने तो निकला ये एक काला धब्बा आंख के अंदर, डॉक्टर बोला, कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वो घिस गया है। जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम करके आंख में लगा देती थीं, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा। मां तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गर्म करके लगा लिया है पर बात कुछ बनी नहीं। मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है।’
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma