एंटरटेनमेंट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स ने की भारत रत्न की मांग

Richa Kulshrestha  |  Apr 20, 2018
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स ने की भारत रत्न की मांग

सदी के महानायक और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के चाहने वाले हजारों फैन्स ने सोशल मीडिया के ट्विटर पर एक हैशटैग चलाकर उनके लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की है और ऐसे में ट्विटर पर हैशटैग – #BharatRatnaForBACHCHAN काफी वायरल हो रहा है।

लता मंगेशकर ने भी की थी यही मांग

इससे पहले वर्ष 2011 में लता मंगेशकर ने भी कहा था कि अमिताभ बच्चन को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने यह बात अमिताभ बच्चन से अपना पहला हृदयनाथ पुरस्कार लेने के बाद कही थी। इस पर महानायक अमिताभ बच्चन के फैन्स ने खासी खुशी जाहिर करते हुए काफी सीटियां भी बजाई थीं। अमिताभ बच्चन के चाहने वाले इस बात को अब तक नहीं भूले हैं और उनका प्यार अमिताभ बच्चन के लिए आज भी बरकरार है।

ब्लॉग को हुए 10 साल

यहां आपको यह बता देना भी जरूरी है कि अमिताभ बच्चन जो अपने ब्लॉग पर काफी एक्टिव हैं और अपना ब्लॉग लिखना कभी नहींं भूलते हैं, के ब्लॉग को भी 10 साल पूरे हो गए हैं। शायद यही वजह है कि इसी खुशी में अमिताभ बच्चन के फैन्स को उनको भारत रत्न देने की बात याद आ गई है और वो इसकी मांग कर रहे हैं।

 

बॉलीवुड के शहंशाह

उनके एक फैन का कहना है कि हम अमिताभ बच्चन की जिंदगी से क्या कुछ सीख सकते हैं, जैसे कुछ भी हो जाए, कभी हिम्मत मत हारो।

 

करोड़ों की प्रेरणा

किसी फैन ने उन्हें लाखों- करोड़ों लोगों की प्रेरणा बताया है।

 

आने वाली फिल्म

यहां आपको यह बता देना भी जरूरी है कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की पुरानी हिट जोड़ी आने वाली फिल्म – 102 नॉट आउट में फिर से जल्द ही नजर आने वाली है। देखिये इस फिल्म का एक मस्त से गीत – “बच्चे की जान लोगे क्या” का वीडियो –

इन्हें भी देखें –

फिल्म ‘जीरो’ से खत्म होगा श्रीदेवी का बॉलीवुड करियर, अमिताभ बच्चन से था गहरा नाता
‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की केमिस्ट्री देख चौंक जाएंगे आप
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा के बाद अमिताभ बच्चन ने उनके लिए लिखी विदाई शायरी
अमिताभ बच्चन ने चम्पी गीत गाकर लोगों का जीता दिल, देखें कितना मस्त है वीडियो

 

Read More From एंटरटेनमेंट