ब्यूटी

आलिया, दीपिका, प्रियंका यूज करती हैं ये 3 तरह के फेस मसाज टूल, हैं कई ब्यूटी बेनेफिट्स

Garima Anurag  |  Mar 17, 2023
face massage tools

हेल्दी, यूथफुल स्किन के लिए महिलाएं कई तरह के स्किन प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स का पूरा फायदा तभी होता है इनके साथ फेस मसाज के लिए आने वाले टूल्स यूज करें। अगर आप भी अपने लिए फेस मसाज टूल खरीदने की तैयारी कर रही हैं तो पहले जान लें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कौन-कौन से फेस मसाज टूल यूज करती हैं। 

क्या होते हैं फेस मसाज टूल्स

फेस मसाज टूल त्वचा की मालिश करने के अलावा फेस को डिटॉक्सिफाई और स्कल्पटिंग करने के लिए भी उपयोगी होते हैं। क्लासिक प्रकार के फेस मसाज टूल्स में जेड रोलर, गुआ शा और आयुर्वेद में इस्तेमाल होने वाली कंस वैंड शामिल होते हैं।

हालांकि अब ब्यूटी, स्किनकेयर इंडस्ट्री में इनकी उपयोगिता देखते हुए इलेक्ट्रिक या बैटरी से चलने वाले फेस मसाज टूल्स भी उपलब्ध हैं। इनसे चेहरे की मालिश करना बहुत आसान हो जाता है। ये एडवांस टूल आमतौर पर फेस पर माइक्रोकरेंट्स देते हैं जो फेस मसाज की तरह काम करता है।

सेलेब्स के लिए मस्ट है मसाज टूल

ये कहना गलत नहीं होगा कि सेलेब्स की कमाई में उनके लुक्स का बहुत बड़ा योगदान होता है और इसलिए सेलेब्स अपनी फिटनेस से लेकर स्किन केयर तक को लेकर किसी आम व्यक्ति के मुकाबले ज्यादा सजग होते हैं। सेलेब्स इन स्किनकेयर टूल्स को पसंद करते हैं क्योंकि इनसे चेहरे में जमा होने वाले टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। ऐसा न होने पर स्किन में सूजन आ जाती है। इन उपकरणों से मालिश करने से सेलेब्स को अपनी स्किन को यंग बनाए रखने में भी मदद मिलती है क्योंकि यह त्वचा को सैगिंग से बचाता है।

1. दीपिका के पास है सोलर पॉवर्ड फेस रोलर 

साभार- इंस्टाग्राम

पठान स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने फेस रोलर के साथ पोज दिया था। एक्ट्रेस  रेफा कैरेट ब्रांड का फेस रोलर यूज करती हैं। ये सोलर एनर्जी से चलने वाला फेस मसाज टूल है जो लाइट को एनर्जी  में परिवर्तित करता है और फिर स्किन को उत्तेजित करने में मदद करने के लिए माइक्रोकरंट देता है। इससे फेस को वहीं बेनेफिट्स मिलते हैं जो किसी एक्सपर्ट के हाथों से फेशियल कराने में मिलते हैं।

दीपिका के फेस मसाज टूल की कीमत 220 डॉलर है जो लगभग 16,000 रुपये है, लेकिन इसके कुछ लो प्राइस ब्रांड्स भी बाजार में उपलब्ध हैं।

2. आलिया भट्ट का बैटरी से चलने वाला फेस रोलर

साभार- यूट्यूब

आलिया ने एक व्लॉग में खुलासा किया कि उनके पास बैटरी से चलने वाला फेस रोलर है जिसमें 24 कैरेट गोल्ड है। यह एक देसी ब्रांड द्वारा बनाया गया है और इसमें सोने के आयन होते हैं जो  स्किन को सूदिंग मालिश से ठीक करते हैं। इससे स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाते हैं।

आलिया रोज सुबह जिम जाने से पहले हाउस ऑफ ब्यूटी 24के फेस मसाजर का इस्तेमाल करती हैं। यह सिर्फ 1,499 रुपये में बिकता है और फेस मसाज के लिए एक किफायती विकल्प है। 

3. प्रियंका का सोलर पॉवर वाला गुआ शा

प्रियंका चोपड़ा ने भी बताया है कि वह कैमरे के सामने जाने से पहले अपनी त्वचा पर आइस यूज करती हैं और फिर गर्म फेस मसाज टूल का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस के साथ हमेशा काम करने वाले मेकअप आर्टिस्ट ने भी साझा किया है कि वो रेफा 4 काक्सा रे फेस मसाजर का उपयोग करती है जो कि गुआ शा के आकार में बना है और सोलर इनर्जी से चलता है।

 रेफा 4 काक्सा रे  की कीमत 330 डॉलर है जो लगभग 27,000 रुपये है। लेकिन इस तरह के इलेक्ट्रिक गुआ शा शेप के मसाज टूल मार्केट में कम दाम में भी उपलब्ध हैं।

Jade Roller से करें फेस की मसाज और पाएं हर दिन फेशियल जैसा निखार, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Read More From ब्यूटी