एंटरटेनमेंट
कंगना रनौत के ‘पापा की परी’ कमेंट का आलिया भट्ट ने इस तरह दिया जवाब, कहा- ‘भगवान कृष्ण ने…’
बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट पिछले काफी दिनों से कंगना रनौत द्वारा उन पर किए जा रहे अटैक्स का जवाब देने से बच रही थीं लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही कंगना के अटैक्स भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच अब आखिरकार आलिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भगवद गीता का एक कोट शेयर करते हुए कंगना को करारा जवाब दिया है।
आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भगवान श्रीकृष्ण ने कहा गीता में कहा है कि, आपके एक्शन में इनएक्शन होना चाहिए। मैं इस बारे में केवल यही कहूंगी। बता दें कि कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले आलिया को पापा की परी कहा था और बोला था कि गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के नुकसान का सामना करेगी।
बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है और इसमें अजय देवनग का भी कैमियो रोल है। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की बुक माफिया क्लीन ऑफ मुंबई के एक चैप्टर से ली गई है और ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
गौरतलब है कि कंगना ने पहली बार आलिया पर काफी साल पहले अटैक किया था और दावा किया था कि आलिया ने कंगना को उनका फेवर नहीं लौटाया जब उन्हें बॉलीवुड सितारों की मदद अपनी फिल्म के बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए चाहिए थी। तब कंगना ने आलिया को फिल्ममेकर करण जौहर का पपेट बताया था और कहा था कि वह नेपो-गैंग का हिस्सा हैं।
वहीं पिछले हफ्ते कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, इस शुक्रवार को पापा की परी के लिए बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये राख बनने वाले हैं क्योंकि पापा ये साबित करना चाहते हैं कि रोमकॉम बिंबो एक्ट कर सकती है, इस फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉबैक गलत कास्टिंग है… ये नहीं सुधरेंगे, इसलिए हम समझ सकते हैं कि स्क्रीन साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को क्यों मिल रही है क्योंकि जब तक बॉलीवुड माफिया के पास पावर है, बॉलीवुड तब तक डूबता रहेगा।
उन्होंने आगे लिखा, बॉलीवुड माफिया डैडी, पापा जो फिल्म इंडस्ट्री में वर्क कल्चर को खराब कर रहे हैं, उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर को इमोशनली manipulate किया है और इस फिल्म के रिलीज होते ही इसमें एक और उदाहरण शामिल हो जाएगा। लोगों को इन्हें एंटरटेन करना बंद कर देना चाहिए और शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म को बड़ा हीरो और अच्छा डायरेक्टर भी नहीं बचा सकता है और ये उनके नए विक्टिम हैं।
कंगना की लेटेस्ट फिल्म थलाइवी कुछ समय पहले रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यू मिला था। वह इस हफ्ते ऑल्ट बालाजी के लॉकअप से रियलिटी टीवी की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma