एंटरटेनमेंट

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को करण जौहर के गॉसिपर कमेंट पर किया डिफेंड, कही ये बात

Megha Sharma  |  Feb 15, 2022
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को करण जौहर के गॉसिपर कमेंट पर किया डिफेंड, कही ये बात

अगर आप मेनिफेस्टेशन की पावर में भरोसा करते हैं तो हम आपको ये याद दिलाना चाहते हैं कि 10 साल की आलिया भट्ट ने एक बार कहा था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं और अब देखो आप दोनों एक साथ हैं। दोनों कुछ ही समय में बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल में से एक बन गए हैं और हमें उनकी जोड़ी बहुत पसंद है।

इसी बीच आलिया ने एक इंटरव्यू में ये साबित कर दिया है कि वह सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड हैं और इस वजह से हम कह सकते हैं कि रणबीर एक बहुत ही लकी इंसान हैं। दरअसल, एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि करण जौहर ने कहा था कि रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े गॉसिपमोंगर हैं।

इस पर आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड को डिफेंड करते हुए कहा, मैंने रणबीर को कभी किसी के बारे में कोई बुरी चीज बोलते हुए नहीं सुना है और उनके बारे में ये चीज मुझे सबसे अच्छी लगती है। यहां तक कि अगर वह किसी को क्रिटिसाइज करते हैं तो वह चीजों को ध्यान में रखकर बात करते हैं। वह केवल अच्छी चीजों में यकीन करते हैं और नहीं तो वह किसी के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं। मुझे लगता है कि वह अमेजिंग हैं। यहां तक कि वह गॉसिप भी नहीं करते हैं और रणबीर की वजह से मैं भी नॉन-गॉसिपर हो गई हूं। वह कहते हैं कि किसी के बारे में गॉसिप मत करो। इंडस्ट्री में उनकी गॉसिपर के रूप में बुरी रेपुटेशन हैं लेकिन वह गॉसिपर नहीं है। वह किसी के बारे में भी गॉसिप नहीं करते हैं।

करण जौहर ने कही थी ये बात…

दरअसल, कपिल शर्मा शो के दौरान करण ने दावा किया था रणबीर को गॉसिप करना बहुत पसंद है और कहा था कि, अगर आप कोई न्यूज ब्रोडकास्ट कराना चाहते हैं तो आपको रणबीर को बताना चाहिए। वह इसे दो दिन के अंदर अखबार में पब्लिश करवा देंगे। यहां तक कि कॉफी विद करण के कई एपिसोड में भी सितारों ने दावा किया है कि रणबीर को इंडस्ट्री के हॉट गॉसिप के बारे में पता होता है और इस बारे में उन्हें अपने इंडस्ट्री के दोस्तों से गॉसिप करना बहुत पसंद है।

अब हम ये तो नहीं जानते हैं कि क्या रणबीर सही में अपने दोस्तों के साथ गॉसिप करते हैं लेकिन जिस तरह से आलिया ने उन्हें डिफेंड किया ये हमें काफी पसंद आया है।

हम आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करें। जानकारी के मुताबिक रणबीर और आलिया इस साल अप्रेल में शादी करने वाले हैं और हम बहुत उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:
रितेश से अलग होने पर राखी सावंत ने की बात, कहा- ‘उसने मुझे छोड़ दिया’
Valentine’s Day के दिन एक-दूसरे की बाहों में खोए नजर आये मलाइका-अर्जुन, शेयर की रोमांटिक पोस्ट
वैलेंटाइन डे पर कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने किया हग, देखें ये खूबसूरत Pics

Read More From एंटरटेनमेंट