एंटरटेनमेंट

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बच्चों की तरह लड़ते आए नजर, RARKPK के प्रमोशन से वायरल हो रहा Video

Megha Sharma  |  Aug 2, 2023
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बच्चों की तरह लड़ते आए नजर, RARKPK के प्रमोशन से वायरल हो रहा Video

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह फिलहाल ऑवर द मून हैं। वैसे तो मूवी के सुपरहिट होने का पूरा श्रेय आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की शानदार केमिस्ट्री को जाता है। लेकिन आपको पता है कि ये इतना कंवेंसिंग कैसे हुआ? दरअसल दोनों ही एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसी बीच हमारे हाथ दोनों का ऐसा वीडियो लगा है जो इस बात को साबित भी करता है।

दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक सेट पर फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए। वैसे तो डुओ हमेशा ही फन मोड में नजर आता है और पैप्स के साथ दोनों गेम्स भी खेलते हैं लेकिन उनका रिएक्शन laugh riot नजर आया। ऐसा इसलिए क्योंकि रणवीर इस दौरान अपने अंदर का रॉकी रंधावा चेनल करते हुए नजर आ रहे थे और आलिया के साथ फन बैंटर कर रहे थे। दोनों इस वीडियो में बच्चों की तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान करण जौहर भी उनके साथ में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें क्यूट वीडियो-

जब करण जौहर ने रणवीर और आलिया के रिश्ते पर की थी बात

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज होने से कई महीनों पहले करण जौहर ने एक मीडिया इंटरेक्शन में आलिया और रणवीर की बोन्ड के बारे में बात की थी। दोनों को नई पीढ़ी का शाहरुख खान और काजोल बताते हुए फिल्ममेकर ने कहा था, ”जब रणवीर और आलिया कैमरा फेस करते हैं तो आपको दोनों के बीच में केमिस्ट्री नजर आती है क्योंकि दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती की वजह से ही उनकी केमिस्ट्री नजर आती है।”

हम उम्मीद करते हैं कि दोनों की जोड़ी दोबारा बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आएगी।

Read More From एंटरटेनमेंट