एंटरटेनमेंट

KWK8: आलिया या रणबीर? किसकी तरह दिखती हैं राहा कपूर, एक्ट्रेस ने कॉफी काउच पर किया खुलासा

Megha Sharma  |  Nov 16, 2023
KWK8: आलिया या रणबीर? किसकी तरह दिखती हैं राहा कपूर, एक्ट्रेस ने कॉफी काउच पर किया खुलासा

करण जौहर के जिंदगी में दो लोग कोंस्टेंट हैं। ये और कोई नहीं बल्कि करीना कपूर खान और आलिया भट्ट हैं और डायरेक्टर ने कई बार खुलकर इस बारे में बात भी की है। इसी बीच कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में करीना और आलिया ने साथ में कॉफी काउच को ग्रेस किया और फैंस को दोनों का ये एपिसोड काफी पसंद आ रहा है। इस वजह से हम यहां आपके लिए कॉफी काउच पर करीना और आलिया के साथ करण जौहर की बातचीत के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं।

रणबीर कपूर हैं राहा से ओब्सेस्ड और आलिया भट्ट हर सुबह करती हैं अपनी बेटी से बात

आलिया भट्ट ने शो में अपनी बेटी राहा कपूर के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी को नई चीजे सीखते हुए देखना और अपने आसपास बढ़ते हुए देखना पसंद है। जैसा कि हर नए पेरेंट के साथ होता है। इतना ही नहीं वो रोज सुबह अपनी बेटी से बात करती हैं और उन्हें अपने इमोशन्स के बारे में बताती हैं। इस पर बेबो ने मजाक करते हुए कहा कि वो काफी हद्द तक अपने पापा रणबीर के जैसी दिखती हैं लेकिन बाद में करण और आलिया ने कहा कि दोनों के जैसे दिखती हैं। आलिया ने ये भी बताया कि वो काफी हद्द तक ऋषि कपूर जैसी दिखती हैं। इसके बाद करण ने कहा कि रणबीर अपनी बेटी से काफी ओब्सेस्ड हैं। उन्होंने ये भी बताया कि रणबीर ने एक साल तक इसलिए काम नहीं किया ताकि वो अपनी बेटी के साथ रह सके।

आलिया ने कहा कि वो राहा से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद केवल एक चीज जो रणबीर नहीं करते हैं वो है उसे फीड करना। इसके अलावा वो राहा की जिंदगी से जुड़े हर फेज में साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अक्सर इस बात पर लड़ते हैं कि राहा के साथ कौन खेलेगा और इस पर बेबो ने सुझाव दिया कि आलिया को सुझाव दिया कि उन्हें एक और बच्चा कर लेना चाहिए ताकि दोनों के पास एक-एक बच्चा रहे।

तैमूर के ज्यादा करीब हैं सैफ अली खान

करीना और सैफ के बच्चों – तैमूर और जेह के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि सैफ अपना अधिकतर वक्त टिम के साथ बिताते हैं और करीना जेह के साथ अधिक समय बिताती हैं। इस पर बेबो ने कहा कि टिम बहुत ‘शांत’ है और जेह ‘तूफान मेल’ है। इसके साथ ही करण जौहर ने ये भी जिक्र किया कि सैफ अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ बड़े हो रहे थे क्योंकि उस समय वो अपने 20s में थे। उन्होंने बेबो से पूछा कि क्या तैमूर के जन्म के बाद सैफ को पिता के रूप में अपनी भूमिका का एहसास हुआ। इस पर करीना ने सहमति भरी और कहा कि वो टिम और जेह के साथ अब अधिक वक्त बिता सकते हैं जो कि वो पहले शायद नहीं बिता पाते।

करण और करीना हैं मॉम ग्रुप का हिस्सा

करण ने बताया कि जब उनके बच्चों का जन्म होने वाला था तो वो इस बात को लेकर डरे हुए थे कि उनके दोस्त कौन होंगे। हालांकि, इसके 2 महीने बाद टिम का जन्म हुआ और फिर रानी मुखर्जी की बेटी अधिरा और आदित्य चौपड़ा की बेटी यश और रूही से केवल एक साल ही बढ़े थे। करण ने ये भी बताया कि यश और टिम एक ही क्लास में हैं। इतना ही नहीं करण जौहर ने ये भी खुलासा किया वो और करीना एक मॉम ग्रुप में भी हैं, जहां करीना ओवरएक्टिव हैं और वो साइलेंटली ग्रुप का हिस्सा बने हुए हैं।

राहा से दूर काम पर जाने को लेकर हो गया था आलिया को गिल्ट

करण जौहर ने बताया कि आलिया भट्ट को काफी प्रेशर महसूस हो रहा था और जब राहा की पहली तस्वीर मीडिया में आई थी तो वो रोने लग गई थीं। आलिया ने कहा, वो कश्मीर में थीं और तब वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए शूटिंग कर रही थी। एक्टर ने कहा कि एक मां की बॉडी को बाउंस बैक करने में वक्त लगता है और डिलीवरी के एक साल बाद उन्हें ऐसा लगा कि उनकी बॉडी में बदलाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि सेट पर उन्हें अजीब लग रहा था और इस वजह से उन्होंने रणबीर को फोन किया और उन्होंने अपनी शूटिंग को पुश किया ताकि वो राहा के साथ रह सके। आलिया ने कहा कि वैसे ये उनके लिए रिलैक्सिंग था लेकिन फिर भी उन्हें गिल्टी महसूस हुआ क्योंकि ये पहली बार था कि वो अपनी बेटी से जन्म के बाद अलग हो रही थीं।

इसके बाद जब आलिया डेढ दिन बाद अपनी बेटी से मिलीं और उन्होंने मीडिया में अपनी बेटी की तस्वीर देखी तो उन्होंने एक साथ कई इमोशन महसूस किए और इस वजह से वो ब्रेकडाउन हो गईं।

करीना ने नहीं देखी अपनी कोई फिल्म

करण जौहर ने कहा कि उन्होंने एक आर्टिकल में पढ़ा था कि हेमा मालिनी के बाद वो बॉलीवुड की हाइएस्ट रनिंग एक्टर हैं। इसके बाद बीच में आलिया ने कहा कि बेबो के साथ काम करने में बहुत मजा आता है और सेट पर काफी चिल रहती हैं। इस पर करीना ने कहा कि वो कैमरा के आगे एक्ट करते हुए अपना काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने आजतक अपनी कोई फिल्म नहीं देखी है क्योंकि अगर वो अपनी एक्टिंग देखकर खुद को जज करेंगी तो इससे वो एन्शियस हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ”मैं डायरेक्टर की एक्टर हूं।”

हमें कमेंट्स में बताएं कि करीना और आलिया के इस एपिसोड में आपको सबसे बेस्ट क्या लगा?

Read More From एंटरटेनमेंट