Uncategorized

आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म पर की बात, कहा – ”मेरे लिए इंडस्ट्री में आगे बढ़ना बाकि लोगों के मुकाबले…”

Megha Sharma  |  May 11, 2023
आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म पर की बात, कहा – ”मेरे लिए इंडस्ट्री में आगे बढ़ना बाकि लोगों के मुकाबले…”

आलिया भट्ट इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस में से हैं, जिनका हमेशा जिक्र होता रहता है खासतौर पर तब जब बात नेपोटिज्म की आती है और वह इसके बारे में हमेशा वोकल भी रही हैं। इतना ही नहीं वह मानती हैं कि वह स्टार किड हैं और वह करण जौहर को अपना गोडफादर भी मानती हैं, जो हर बार उन्हें किसी न किसी फिल्म के लिए अप्रोच करते रहते हैं। इतना ही नहीं कई सेलेब्स ने भी कई बार कहा है कि आलिया भट्ट, करण जौहर की फेवरिट हैं। इतना ही नहीं एक बार ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी कहा था कि आलिया को हमेशा करण से पुश मिला है और उन्हें सब चीज हाथ में मिली है, जो कि उन्हें कभी अपने करियर में नहीं मिला है।

आलिया भट्ट ने एक बार फिर उन्हें मिली प्रिवलिज के बारे में बात की और नेपोटिज्म की डिबेट शुरू करते हुए एक इंटरव्यू में माना कि उन्हें चीजें बाकियों के मुकाबले आसानी से मिली हैं। अपने नए इंटरव्यू में आलिया ने इसी बार में बात की है। उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ सालों में नेपोटिज्म का जिक्र कई बार बातचीत में हुआ है और अगर मैं सच कहूं तो मैं इससे एंपेथाइज करती हूं। मैं मानती हूं कि मेरे लिए किसी अन्य के मुकाबले यहां काम पाना ज्यादा आसान रहा। और अगर मैं अपने सपनों को किसी अन्य के सपनों से कंपेयर करूं तो कोई भी सपना छोटा या बड़ा नहीं होता है या फिर अधिक इंटेंस नहीं होता है। हर किसी के सपने एक जैसे हैं और हर किसी की डिजायर भी एक जैसी होती है। तो मैं पूरी तरह से समझती हूं कि ये बात कहां से आ रही है। तो मैं इस पर केवल यही कह सकती हूं कि मुझे हेड स्टार्ट करने में ओरों के मुकाबले ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।”

आलिया ने आगे कहा, ”मैं मानती हूं कि मुझे प्रिवलिज मिले हैं और इस वजह से मैं रोजाना अपना 100 प्रतिशत देती हूं और मैं कभी भी अपने काम को ग्रांटिड नहीं लेती हूं। मैं सिर्फ यही कर सकती हूं कि अपना सिर नीचे रख कर अपना काम करती रहूं।”कॉफी विद करण 7 में जब करण जौहर ने हर एक एपिसोड में आलिया का नाम लिया था तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और यह दिखाता है कि वह आलिया को कितना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं रणवीर सिंह जब आलिया के साथ एपिसोड में आए थे तो उन्होंने जाहिर किया था कि करण, आलिया को लेकर बायस्ड हैं। हालांकि, फिर भी आलिया ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है और कोई उनके टैलेंट को इग्नोर नहीं कर सकता है।

Read More From Uncategorized