Lakmé Fashion Week यूं तो हर बार हमें अपनी ओर attract करता है लेकिन इस बार इसमें एक खास लॉन्च ने सभी को अपनी तरफ खींचा। चाहे वो फैशन की दुनिया से हों या बाहर की..इसकी वजह थी रैंप पर चलने वाली models जो अलग अलग फील्ड में एक मिसाल कायम कर चुकी हैं!! रिलायंस रिटेल की ऑनलाइन क्लोथिंग पोर्टल, AJIO का लॉन्च हर मायने में खास रहा!
AJIO ने कुछ खास अंदाज़ में बताया कि फैशन सिर्फ मॉडल टाइप लड़कियों या औरतों के लिए नहीं है यह सभी के लिए है। इसके लिए कुछ ख़ास showstoppers ने अपने जलवे दिखाए और यह भी दिखाया कि फैशन में NO BAR!!
1. बॉलीवुड की सबसे पुरानी कैबरे डांसर, हेलेन ने बताया- Age
No Bar
ढलती उम्र का मतलब यह नहीं कि दिल भी बूढ़ा हो गया है।
2. कॉमेडियन, भारती ने बताया- Size No Bar
खूबसूरती किसी ख़ास शेप या साइज में नहीं आती, खूबसूरत तो हर चीज़ होती है।
3. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट, लक्ष्मी नारायण ने बताया- Gender No Bar
हर कोई ख़ास पैदा होता है फिर जेंडर क्यों बने किसी की सीमा।
4. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन ने बताया- Choice No Bar
चाहत रखने की कोई सीमा नहीं है, चाहे वह आगे बढ़ने की चाहत हो या किसी अलग काम को करने की।
5. सुमन शर्मा, दुनिया की पहली रशियन MiG-35 फाइटर जेट महिला पायलट ने बताया- Career No Bar
कोई भी इंसान कुछ भी कर सकता है, फिर किसी एक के लिए करियर के options को क्यों सीमित करना!
Image Source: Boldskyliving On Instagram
यह भी पढ़ें: क्योंकि Geometrical Designs हमेशा फैशनेबल हैं
यह भी पढ़ें: कभी दिल टूटा है तो यह वीडियो है आपके लिए..
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma