एंटरटेनमेंट

इस शादी सीज़न कोई Item Song नहीं, सिर्फ़ ऐश्वर्या का Gidda चलेगा!

Ruchi Roy  |  May 5, 2016
इस शादी सीज़न कोई Item Song नहीं, सिर्फ़ ऐश्वर्या का Gidda चलेगा!

ऐश्वर्या राय बच्चन की आ रही नई मूवी ‘सरबजीत’ में उन्होंने पंजाबी गिद्दा कर के दिखाया है जिसके बाद से इस गाने की वीडियो को बार बार देखने का मन करता है। आखिर इतने दिन बाद जो ऐश्वर्या ने अपने पुराने dance moves दिखाए हैं। इस गाने ने ये तो पक्का कर दिया है कि आने वाले शादी सीज़न में इस बार कोई आइटम डांस नहीं बल्कि ये गिद्दा ही कमाल दिखाएगा! इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी मन करेगा “तुंग लक तुंग लक तुंग” करने का और ऐश्वर्या और ऋचा चड्ढा की तरह ढोल पर ठुमके लगाने का।

https://www.youtube.com/watch?v=9WfgCE0Yn7Y

यह भी पढ़ें: ‘लड़कों वाला डांस’…Girls अकेले में करती हैं ये 7 Steps!

यह भी पढ़ें: चिट्टियां कलाइयां: देखें कैसे लगाएं ठुमके इस डांस नंबर पर

Read More From एंटरटेनमेंट