लाइफस्टाइल

प्रदूषण और बीमारियों से बचने के लिए अपने घर में लगाएं ये इंडोर प्लांट

Kulsum Bano  |  Nov 27, 2018
प्रदूषण और बीमारियों से बचने के लिए अपने घर में लगाएं ये इंडोर प्लांट

क्या आपको याद है आपने नीले और साफ सुथरे आसमान में बादलों का नीलापन कब देखा था? अगर आप किसी मेट्रोपॉलिटन सिटी में रहते हैं तो आपको ये सारी चीज़ें बचपन की यादों की तरह लगती होंगी। दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है और ये बात कहने की ही नहीं है बल्कि इसे तो हम खुद महसूस कर सकते हैं। सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, बच्चों का ज़्यादा बीमार पड़ना, स्किन से जुड़ी समस्याएं, ज़्यादा काम न करने पर भी थकान महसूस करना…जैसी बातें सब यहां के बढ़ते वायु प्रदूषण का ही नतीजा हैं। इसी वजह से हमारे शरीर को ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं मिल पाती है, और हम ऐसी परेशानियों को झेलते ही रहते हैं।

हम अपने लाइफस्टाइल को मेन्टेन करने के लिए प्रकृति को नष्ट कर रहे हैं। जितनी परेशानी अभी हो रही है, अगर ये वायु ऐसे ही दूषित रहेगी तो आने वाले वक़्त में और भी समस्या बढ़ेगी। ऐसा न हो, इसके लिए हमें अपना लाइफस्टाइल बदलना होगा। हमें अपना आज और आने वाले कल के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी।

ऐसे कई पेड़ पौधे हैं जो रात को कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ते हैं और दिन में ऑक्सीजन लेकिन इंडोर प्लांट रात को भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं। कई इंडोर प्लांट तो ऐसे भी हैं जो दूषित वायु को भी शुद्ध बना देते हैं। आज हम आपको ऐसे इंडोर प्लांट्स के बारे में बताएंगे जो आसपास के वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने में हमारी मदद करते हैं –

एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा न सिर्फ हमारे स्किन और पेट का ख्याल रखने में मदद करता है बल्कि ये वातावरण को स्वच्छ भी बनाता है। इसकी खास बात यह है कि इसके गुण बहुत है लेकिन इस पौधे को लगाने के लिए आपको ज़्यादा केयर करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस पौधे को सीधी धूप की भी ज़रूरत नहीं पड़ती और सिर्फ मिटटी को हल्का नम रखना पड़ता है।

मदर इन लॉ टंग या स्नेक प्लांट (Mother-in-law Tongue and Snake Plant)

NASA ने मदर इन लॉ टंग को भी काफी अच्छा एयर प्यूरिफायर बताया है। आपके आस पास के एरिया को ऑक्सीजन की मात्रा को सही रखता है। यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है।

फिलॉडेंड्रॉन (Philodendron)

लगभग सभी इंडोर प्लांट्स को थोड़ी न थोड़ी लाइट चाहिए होती है लेकिन फिलॉडेंड्रॉन एक ऐसा इंडोर प्लांट है जो अंधेरे में भी जीवित रह सकता है। अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है तो यह प्लांट आपके लिए बहुत सही है।

लेडी पाम (Lady Palm)

यह प्लांट गर्मी के मौसम में आपको फ्रेश फील कराता है। इसे घर में रखने से प्रदूषण तो दूर होता ही है साथ ही साथ ह्यूमिडिटी भी दूर करता है।

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली जितना देखने में खूबसूरत है उतना ही ये हमारे वातावरण को साफ़ और स्वच्छ बनता है।

गोल्डन पोथोस (Golden Pothos)

गोल्डन पोथोस मनी प्लांट के तरह ही दिखता है लेकिन यह उसकी अनेक प्रजातियों में से एक है। गोल्डन पोथोस को ज़्यादा रौशनी की ज़रूरत नहीं पड़ती लेकिन वायु को शुद्ध करने में काफी मदद करता है।

हार्ट लीफ (Hear Leaf)

कहते हैं कि सोते वक़्त हमारे दिमाग को ऑक्सीजन काफी चाहिए होता है, ताकि वो सही से काम कर सके और आपके थकान को दूर कर सके। लेकिन इतने प्रदूषण में आप शुद्ध हवा या ऑक्सीजन की उम्मीद नहीं कर सकते। ऐसे में आप हार्ट लीफ अपने बेडरूम में रख सकते हैं।

डम्ब कैन (Dumb Cane)

यह पौधा घर की खूबसूरती तो बढ़ाता ही है साथ-साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी आपके घर में भी सही रखता है।

ड्वार्फ डेट पाम (Dwarf Date Palm)

प्रदूषित हवाओं में कई तरह के टॉक्सिक कंपाउंड होते हैं जिससे हमारे दिमाग और दिल को बहुत नुकसान पहुंचता है। इनमें से एक है Xylene . ड्वार्फ डेट पाम इस कंपाउंड को दूर करता है और घर को शुद्ध और स्वच्छ रखता है।

ड्रासीना प्लांट (Dracaena Plant)

NASA के अनुसार यह पौधा बेस्ट है वायु को शुद्ध करने के लिए। सर्दी के मौसम में जब प्रदूषण बढ़ जाता है तो यह पौधा बेस्ट रहता है। और गर्मी के मौसम में यह उमस को भी कण्ट्रोल करता है।

बोस्टन फ़र्न (Boton Fern)

बोस्टन फ़र्न आपके घर को फ्रेश बनाने के लिए बहुत सही है। यह घर के अंदर के टॉक्सिक एलिमेंट और घर के जहरीली हवाओं को दूर करता है।

 बम्बू प्लांट (Bamboo Plant)

यह प्लांट वायु को शुद्ध करने के साथ-साथ आपके घर को भी सुन्दर बनाता है।

ऐरीका पाम (Areca Palm)

दिल्ली जैसे शहर के लिए यह प्लांट परफेक्ट है। हवा को शुद्ध करता है और आपके घर के वातावरण को टॉक्सिक हवाओं से दूर रखता है।

ये भी पढ़ें – 

घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें

आयुर्वेद के अनुसार जानिए क्या है पानी पीने का सही तरीका

प्राकृतिक तरीके से अपना वजन कम करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये 12 टिप्स

छोटे बेडरूम को कैसे सजाएं

Read More From लाइफस्टाइल