एंटरटेनमेंट

आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल से की शादी, देखें वरमाला से लेकर फेरों तक की Inside Pic

Megha Sharma  |  Dec 2, 2020
आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल से की शादी, देखें वरमाला से लेकर फेरों तक की Inside Pic
मशहूर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) मंगलवार को अपनी मंगेतर श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद से ही आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारें, सभी आदित्य को उनकी शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। 
आदित्य अपनी बारात की तस्वीरों में पिता उदित नारायण और अन्य रिश्तेदारों के साथ नाचते हुए नजर आए। आदित्य और श्वेता दोनों ने अपनी शादी पर ट्विनिंग करते हुए ड्रेसेस का चुनाव किया था। एक ओर जहां आदित्य आइवरी कलर की शेरवानी और पगड़ी में नजर आए तो वहीं श्वेता भी आइवरी लहंगे और पेल पिंक दुपट्टे में दिखाई दीं। 
https://hindi.popxo.com/article/after-drug-case-bharti-singh-to-be-banned-from-kapil-sharma-show-in-hindi-921974

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण आदित्य और श्वेता ने अपने करीबी रिश्तेदारों और परिजनों के बीच ही शादी की। आदित्य नारायण की शादी में पीएम मोदी और बॉलीवुड के कुछ मशहूर लोगों को भी न्योता भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक, मेहंदी की रस्म रविवार को पूरी की गई थी। वहीं सोमवार को हल्दी की रस्म को पूरा किया गया था। इसके बाद मंगलवार को एक मंदिर में शादी की गई, जहां केवल 50 लोग ही मौजूद थे।

https://hindi.popxo.com/article/gauhar-khan-to-tie-knot-with-zaid-darbar-on-25th-december-see-insta-post-in-hindi-921851
आदित्य ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को न्योता दिया था।
गौरतलब है कि श्वेता के साथ शादी की खबरें आने से पहले आदित्य का नाम नेहा कक्कड़ के साथ जुड़ा था। खबरें थीं कि नेहा और आदित्य दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, बाद में ये खबरें झूठी साबित हुई थीं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट