एंटरटेनमेंट

कंगना रनौत से लेकर कल्की केकला तक ये एक्ट्रेस निभा चुकी हैं Toxic Partner का रोल, इनसे आप भी बचकर रहना चाहेंगे

Megha Sharma  |  May 4, 2022
कंगना रनौत से लेकर कल्की केकला तक ये एक्ट्रेस निभा चुकी हैं Toxic Partner का रोल, इनसे आप भी बचकर रहना चाहेंगे

जैसा कि कहा जाता है कि फिल्में समाज का आइना होता है, उसी तरह से इन फिल्मों के सभी किरदार किसी न किसी की जिंदगी से मिलता जुलता है और कोई न कोई फिल्म देखने के बाद आपको ऐसा जरूर लगता होगा कि यह किरदार तो मुझसे मिलता है या फिर मेरी दोस्त से मिलता है। फिल्मों की कहानी भी तो असल जिंदगी से और लोगों से ही प्रभावित होती है लेकिन हर कहानी में कुछ किरदार अच्छे होते हैं तो कुछ किरदार बुरे भी होते हैं और साथ ही कुछ किरदार मजाकिया भी होते हैं। इसी तरह कि कुछ फिल्मों में गर्लफ्रेंड के किरदारों को भी दर्शाया गया है। हालांकि, कुछ गर्लफ्रेंड्स बहुत ही अच्छी होती हैं तो वहीं कुछ टॉक्सिक या फिर डिमांडिंग होती हैं या कुछ अपनी मनमर्जी चलाने वाली भी होती हैं।

आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें टॉक्सिक गर्लफ्रेंड्स को दर्शाया गया है और कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने इस तरह के किरदार निभाए हैं। जिसमें कंगना रनौत, कल्की केकलां, नुसरत भरूचा और आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है।

प्यार का पंचनामा

2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा बहुत ही हिट हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। दरअसल, इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों और उनकी गर्लफ्रेंड पर आधारित है। फिल्म में तीनों की गर्लफ्रेंड अलग-अलग तरह की टॉक्सिक हैं। यहां तक कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का 15 मिनट का मोनोलॉग भी बहुत ही मशहूर हुआ था और इसमें कार्तिक ने अपनी टॉक्सिक गर्लफ्रेंड के साथ खुद का एक्सपीरियंस बताया है। फिल्म में नुसरत भरुता ने कार्तिक की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है, जिसे हमेशा ही अपने बॉयफ्रेंड से शिकायत रहती है और वह अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा परेशान करती है।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल की मशहूर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा मुझे तो बहुत पसंद है और शायद आपको भी पसंद होगी लेकिन इस फिल्म में अभय देओल की गर्लफ्रेंड कल्की का किरदार बहुत ही टॉक्सिक था। इस तरह की गर्लफ्रेंड के साथ अगर आप असल जिंदगी में हैं, तो आपका दर्द हम समझ सकते हैं। दरअसल, फिल्म में कल्की को अपने पार्टनर पर ट्रस्ट इशू होते हैं।

तनु वेड्स मनु

इस फिल्म में तनु का किरदार बहुत ही टॉक्सिक दिखाया गया है क्योंकि वह पूरी फिल्म में हर किसी को ही परेशान करती रहती हैं। उनका किरदार केवल एक रिश्ते में ही टॉक्सिक नहीं है, उनकी पर्सनेलिटी को ही इस तरह का दिखाया गया है। वह फिल्म में पहले तो अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए हर तरह की जंग लड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन अंत में दूसरे लड़के से ही शादी करने का फैसला करती हैं।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

आलिया, वरुण और सिद्धार्थ की यह फिल्म बहुत ही हिट हुई थी और दर्शकों को ये बहुत पसंद आई थी। हालांकि, फिल्म में आलिया का किरदार भी एक तरह से टॉक्सिक ही था क्योंकि वह फिल्म में हर वक्त अपने बॉयफ्रेंड आकर्षित करने में ही लगी रहती हैं ताकि उनका बॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों के आसपास ना जाए।

हंसी तो फंसी

सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा की इस फिल्म में अदा का किरदार भी टॉक्सिक ही था क्योंकि वह फिल्म में हर वक्त अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ पर हुक्म चलाती हुई दिखाई देती हैं और हमेशा इस बात को नजरअंदाज करती थीं कि उनका बॉयफ्रेंड उनके लिए कितना कुछ कर रहा है।

Read More From एंटरटेनमेंट