हम नए साल की शुरुआत नए तरीके से करते हैं। हर साल लोग नए-नए संकल्प करते हैं और साल भर वे अपने संकल्प को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हर व्यक्ति की कामना होती है कि नये साल की शुरूआत के साथ उसके जीवन में केवल खुशियों का आगमन होगा। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले घर में कुछ ऐसी चीजें ले आएं जो खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है और घर से नकारात्मकता दूर होती है।
नये साल के मौके पर घर लाएं ये चीजें according to vastu bring these things at home on new year in hindi
अगर आप भी घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि से भरा माहौल नए साल में बनाए रखना चाहते हैं तो इन वास्तु टिप्स को जरूर से फॉलो करें। तो आइए जानते हैं कि नए साल के मौके पर घर में किन-किन चीजों को लाना शुभ माना जाता है –
नारियल का गोला
नारियल ब्रह्मा, विष्णु और महेश का फल है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत नारियल तोड़कर की जाती है। आप भी नए साल की शुरुआत नारियल से करें। इसलिए त्रिदेवों की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में भी नारियल का फल हर पूजा उपासन में सम्पन्नता का प्रतीक माना गया है. इसे लक्ष्मी जी का स्वरूप मानते हैं इसलिए इसे श्रीफल भी कहते हैं। शास्त्रों में भी कहा गया है कि नारियल चढ़ाने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।
मोरपंख
हिन्दू धर्म में मोर पंख का बहुत महत्व है. मोर पंख न केवल भगवान श्री कष्ण को प्रिय है अपितु माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव, भगवान कार्तिकेय तथा श्री गणेश को भी अत्यंत प्रिय है. इसलिए इसे हिंदू शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है। नए साल के मौके पर घर पर मोर पंख भी बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप नए साल की पूर्व संध्या पर मोर पंख घर लाते हैं, तो यह आपके उत्साह को और भी अधिक बढ़ा देगा।
तुलसी का पौधा
घर में तुलसी का पौधा होने से क्लेश दूर होते हैं और परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। वास्तु दोष को भी दूर करने के साथ-साथ इसके औषधीय गुण से भी हमें लाभ मिलता है। वास्तु के अनुसार, नये साल के पहले दिन आपको तुलसी का पौधा खरीद कर घर लाना चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छी जगह पूर्व में है, आप इसे बालकनी में या खिड़की के पास उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं।
गोमती चक्र
किसी भी शुभ दिन या फिर नये साल के मौके पर गोमती चक्र खरीदना बहुत शुभ होता है। यह धन-वृद्धि कराने वाला और कारोबार में लाभ कराने वाला होता है। इस दिन गोमती चक्र खरीदकर शाम को उसकी विधि-विधान से पूजा करके पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। हमेशा आपकी तिजोरी भरी रहेगी और साथ ही घर में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होगी।
धातु का कछुआ
कछुआ परिवार के सदस्यों की प्रगति, परिवार की शांति, सुख और समृद्धि से जुड़ा है। इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नये साल के मौके पर आप अपने घर के लिए इसे तोहफे के रूप में ले सकते हैं। कछुआ किसी भी धातु, कांच, मिट्टी, क्रिस्टल या लकड़ी से बना हो। इसे घर में रखने से जीवन में शांति, सद्भाव, दीर्घायु और पैसा आता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From Vastu
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi
Vastu Tips For Office Desk: भूलकर भी अपनी वर्कटेबल पर न रखें ये चीजें, बिगड़ सकता है बनता काम
Archana Chaturvedi