एंटरटेनमेंट

आमिर खान की बेटी इरा को उनके फिटनेस ट्रेनर से हुआ प्यार, Valentine Day से पहले किया इजहार

Archana Chaturvedi  |  Feb 12, 2021
aamir khan daughter ira khan, ira khan confirmed her relationship
फरवरी प्यार का महीना माना जाता है। 14 फरवरी  के दिन लोग अपने दिल की बात अपने लव वन से कहते हैं। लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने तो वैलेंटाइन डे से पहले ही खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है। अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। इरा खान ने इसके लिए वैलेंटाइन्स वीक को चुना ताकि वे अपने प्यार को दुनिया के सामने रख सके।
दरअसल हाल ही में, इरा खान अपनी और नुपुर की कुछ अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की लव कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। इरा खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, ”तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए प्रॉमिस करना एक सम्मान है।” इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड ने रिप्लाई करते हुए उन्हें, ‘I Love U’ लिखा है। 

हालांकि दोनों एक-दूसरे को बहुत समय से डेट कर रहे हैं। नुपुर फिटनेसियम के फाउंडर हैं और वह सुष्मिता सेन और आमिर खान के पर्सनल फिटनेस ट्रेनर भी हैं। जानकारी के मुताबिक इरा और नुपुर पिछले 6 महीनों से एक दूसरो को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अभी तक अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करने से बच रहे हैं। लेकिन नुपुर के साथ इरा के रिलेशनशिप की खबरें पिछले साल अक्टूबर से उड़ने लगी थीं जब इरा ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था।

https://hindi.popxo.com/article/valentines-day-romantic-message-in-hindi

इरा खान इससे पहले भी नुपुर के साथ कई फोटोज और वीडियो शेयर कर चुकी है। लेकिन अपने रिलेशनशिप की सच्चाई अब जाकर सबके सामने स्वीकार की है। वैसे आपको बता दें कि इरा पहले मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशन में थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई बार मिशाल के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने फैंस के साथ खुद की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इरा खान अपनी लाइफ को लेकर काफी एक्सप्रेसिव हैं और हमेशा ही वह अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों पर खुल कर बात करती हैं। उन्होंने कई बार खुद के डिप्रेशन में होने के बारे में भी खुलकर सोशल मीडिया पर बात की है।

https://hindi.popxo.com/article/couples-made-in-bigg-boss-house-celebrity-list-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट