एंटरटेनमेंट

छोटे पर्दे की ये 9 जोड़ियां आज भी हैं सुपरहिट

Deepali Porwal  |  Aug 3, 2018
छोटे पर्दे की ये 9 जोड़ियां आज भी हैं सुपरहिट

बॉलीवुड की हिट जोड़ियों की ही तरह छोटे पर्दे की भी कुछ ऐसी जोड़ियां हैं, जो दर्शकों की नज़र में सुपरहिट हैं। इन ऑनस्क्रीन कपल्स की केमिस्ट्री इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि लोग इन्हें रील के बजाय रियल कपल समझने की भूल कर बैठते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ कपल ऐसे भी हैं, जिनका लंबे अफेयर के बाद ब्रेकअप हो गया था तो कुछ अब भी अपना रिश्ता निभा रहे हैं।

दृष्टि धामी – गुरमीत चौधरी

स्टार वन के हिट शो ‘गीत हुई सबसे पराई’ के हॉट कपल दृष्टि धामी और गुरमीत चौधरी की जोड़ी को उनके फैंस का बेशुमार प्यार मिला था। मान सिंह खुराना (गुरमीत चौधरी) और गीत (दृष्टि धामी) के रोमांटिक पलों ने लोगों का दिल जीत लिया था। इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी सोशल मीडिया पर इनके फैंस इन्हें फिर से साथ में कास्ट करने की डिमांड करते हैं। इन दोनों के बीच के डांस सीक्वेंस को भी खासा पसंद किया जाता था।

सनाया ईरानी- मोहित सहगल

‘मोनाया’ के नाम से मशहूर यह कपल स्टार वन के शो ‘मिले जब हम तुम’ में साथ नज़र आया था। उस टीवी शो में इनका कॉलेज रोमांस एक मैच्योर लव स्टोरी में बदलते हुए दिखाया गया था। ‘मिले जब हम तुम’ में गुंजन (सनाया ईरानी) और सम्राट (मोहित सहगल) का किरदार निभाते हुए ये दोनों वाकई एक- दूसरे को दिल दे बैठे थे। सीरियल खत्म होने के बाद सनाया और मोहित ने अपने रिश्ते को स्वीकार लिया था। 2016 में गोवा में प्राइवेट बीच वेडिंग करने के बाद से यह कपल अभी भी अपने हनीमून फेज में है।

राजीव खंडेलवाल- आमना शरीफ

2003 में बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने नए शो ‘कहीं तो होगा’ से इंडस्ट्री को एक नया रील कपल दिया था। सुजल (राजीव खंडेलवाल) और कशिश (आमना शरीफ) की सिज़लिंग केमिस्ट्री ने युवाओं का दिल खास तौर पर जीत लिया था। एंग्री यंग मैन सुजल (राजीव खंडेलवाल) को शो में खूबसूरत कशिश (आमना शरीफ) से प्यार हो जाता है। हालांकि, बाद में राजीव खंडेलवाल को गुरप्रीत सिंह से रिप्लेस कर दिया गया था पर गुरप्रीत राजीव वाला मैजिक नहीं क्रिएट कर पाए थे।

करन टैकर- क्रिस्टल डिसूजा

टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में वीरेन (करन टैकर) और जीविका (क्रिस्टल डिसूजा) का किरदार निभाने वाले इस ऑनस्क्रीन कपल का भी दर्शकों ने दिलोजान से स्वागत किया था। इनकी पॉपुलैरिटी का यह आलम था कि शो खत्म होने के बाद भी इन दोनों को फिर से कास्ट किए जाने की बात पर लगातार जोर डाला जाता है। ये दोनों अब रियल कपल के तौर पर भी जाने जाते हैं। उस शो में परफेक्ट हसबैंड- वाइफ का रोल प्ले कर इन दोनों ने पति- पत्नी के रिश्ते की एक नई परिभाषा गढ़ दी थी।

रति पांडे- अर्जुन बिजलानी

स्टार वन के टीवी शो ‘मिले जब हम तुम’ की दरअसल हर जोड़ी को पसंद किया गया था। इसी शो में गुंजन (सनाया ईरानी) की बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली नुपुर (रति पांडे) और मयंक (अर्जुन बिजलानी) की जोड़ी ने भी लोगों को काफी इंप्रेस किया था। इस टीवी शो के सेकंंड सीजन में रति पांडे की गैरमौजूदगी को काफी मिस किया गया था। इनके कॉलेज टाइम रोमांस की खट्टी- मीठी नोंकझोंक से यंग ऑडियंस ने खुद को काफी अच्छे तरीके से रिलेट किया था।

कृतिका कामरा- करण कुंद्रा

बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कितनी मोहब्बत है’ का यह कपल अर्जुन (करण कुंद्रा) और आरोही (कृतिका कामरा) की भूमिका निभाते- निभाते वाकई में एक- दूसरे की मोहब्बत में कैद हो गया था। शायद इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने ही इनकी ऑनलाइन केमिस्ट्री को भी इतना सिजलिंग बना दिया था। ऑडियंस की मांग पर ‘कितनी मोहब्बत है’ का सीज़न 2 भी ऑन एयर किया गया था पर उसे पहले सीज़न जितनी टीआरपी हासिल नहीं हो सकी थी। रियल लाइफ की बात करें तो कृतिका कामरा और करण कुंद्रा अपनी- अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं।

राम कपूर- साक्षी तंवर

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के राम कपूर और प्रिया को भला कौन भूल सकता है! शो के टाइटल की ही तरह यह जोड़ी भी इनके फैंस को बड़ी अच्छी लगती है। इन दोनों की मच्योर लव स्टोरी, प्यार- तकरार और रोमांस को इंडियन टीवी की ऑडियंस आज भी याद करती है। हाल ही में ये दोनों एक वेबसीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ के सीज़न 1 और 2 में नज़र आए थे और इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस वेबसीरीज़ में भी इस रील कपल को बेहद पसंद किया गया था।

शिल्पा आनंद- करण सिंह ग्रोवर

अगर आप इंडियन टेलीविजन शोज़ के फैन हैं तो आपको ‘दिल मिल गए’ के डॉ. अरमान मलिक और डॉ. रिद्धिमा गुप्ता भी ज़रूर याद होंगे। इन दोनों का हॉस्पिटल रोमांस उस समय के यंगस्टर्स के दिलों में नए अरमान जगा देने के लिए काफी था। इस शो में शिल्पा आनंद को रिप्लेस कर सुकीर्ति खंडपाल को कास्ट किया गया था और उनके बाद जेनिफर विंगेट भी इस शो का हिस्सा बनी थीं। मगर ऑडियंस की भारी मांग पर शो के मेकर्स को एक बार फिर शिल्पा आनंद को एक नए किरदार में इस शो में वापिस लाना पड़ा था।

सनाया ईरानी- बरुण सोबती

स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के अर्णव सिंह रायजादा (बरुण सोबती) और खुशी कुमारी गुप्ता सिंह रायजादा (सनाया ईरानी) जैसी खूबसूरत केमिस्ट्री पर्दे पर बार- बार नजर नहीं आती है। यह शो इतना सक्सेसफुल रहा था कि इसके खत्म होने के बाद इसके 2 सीजन टेलीकास्ट किए गए थे। मगर पहले सीजन वाला चार्म किसी दूसरी जोड़ी में नहीं दिखा। आज भी ऑडियंस बरुण सोबती और सनाया ईरानी को साथ में देखने के लिए बेताब है।

टीवी शोज़ के फैंस की ही तरह हम भी चाहते हैं कि काश हम इन जोड़ियों को एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरते देख सकें!

ये भी पढ़ें :

सेक्स लाइफ और पार्टनर के साथ आपका रिश्ता बेहतर बनाएंगे ये टिप्स

मुल्क रिव्यू – समाज को आईना दिखाती है तापसी पन्नू के मुल्क की कहानी

फोटोशूट के लिए ट्रोल हुईं सुहाना खान

Read More From एंटरटेनमेंट