Festive

खास आपके लिए टीवी सेलिब्रिटी अनीता हसनंदानी के 61 खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिजाइन

Richa Kulshrestha  |  Oct 24, 2018
खास आपके लिए टीवी सेलिब्रिटी अनीता हसनंदानी के 61 खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिजाइन

फेस्टिवल हो या किसी भी तरह की पार्टी में जाना हो, हमारी ट्रेडिशनल साड़ी एक ऐसी ड्रेस है, जिसे कभी भी पहनें, आप ट्रेंडी और स्टाइलिश ही नजर आएंगी। ऐसे में साड़ी की ग्रेस तब और भी बढ़ जाती है, जब इसके साथ आपका ब्लाउज़ कुछ हटकर हो। पार्टी में ब्लाउज़ का डिजाइन खास होना ही चाहिए और जब ब्लाउज़ डिजाइन की बात आती है तो टीवी सीरियल्स में अनीता हसनंदानी के तरह- तरह के ब्लाउज़ याद आ जाते हैं। शायद इतने डिजाइन के ब्लाउज़ किसी और ने नहीं पहने होंगे, जितने अनीता हसनंदानी ने अपने टीवी सीरियल्स में पहने हैं। और सिर्फ टीवी सीरियल्स में ही नहीं, अनीता हसनंदानी दूसरे बहुत से मौकों पर भी साड़ी पहनना पहनना पसंद करती हैं। लगता है कि अनीता हसनंदानी को साड़ी पहनने का काफी शौक है और वह जिस तरह का ब्लाउज़ डिजाइन हो सकता है, ट्राई करती ही रहती हैं। यही वजह है कि हम आपको अनीता हसनंदानी के पहने हुए ब्लाउज़ डिजाइन दिखा रहे हैं। हमारा वादा है कि इनमें से आपको कोई न कोई ब्लाउज़ डिजाइन जरूर पसंद आएगा।

अनीता हसनंदानी के फेमस ब्लाउज डिज़ाइन –  

पार्टी स्पेशल ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ – Party Special Off Shoulder Blouse

हमें पता है कि अनीता हसनंदानी का यह पार्टी लुक आपको जरूर पसंद आया होगा, आएगा भी क्यों ना, वो इसमें इतनी खूबसूरत जो लग रही हैं। आप भी फेस्टिवल, वेडिंग या किसी पार्टी में जाने के लिए ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो ब्लाउज़ के इस ऑफ शोल्डर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।

ब्लू लेस्ड कैजुअल ब्लाउज़ – Blue Laced Casual Blouse

अगर आपको दिन में किसी काम से कहीं जाना हो और ऐसी ड्रेस पहननी हो जो ट्रेंडी भी लगे और हेवी भी न हो तो प्लेन साड़ी के साथ आप ऐसा लेस्ड ब्लाउज़ पहन सकती हैं। है न ये भी परफेक्ट चॉइस?

स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज़ – Stylish and Trendy Blouse

अनीता हसनंदानी का जवाब नहीं… वाकई मानना ही पड़ेगा उन्हें। गजब गजब के डिजाइन जाने कहां से लाती हैं ढूंढकर..। ये ब्लाउज़ भी कम ट्रेंडी और स्टाइलिश नहीं है। ब्लाउज़ का नेक भी खूबसूरत है और इसके कट स्लीव्ज़ इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं। वैसे ये डिजाइन सर्दियों के लिए नहीं है पर गर्मियों के लिए ये परफेक्ट है।

सिंपल ब्लाउज़ भी हो सकता है स्टाइलिश 

अनीता का यह लुक देखकर मानना पड़ेगा कि सिंपल ब्लाउज़ भी स्टाइलिश हो सकता है। बस इसके लिए आपको करना यह है कि गोल्डन टिश्यू खरीद कर लाएं और अपने टेलर से कहें कि छोटे गोल गले का हाफ स्लीव्ज़ वाला सिंपल ब्लाउज़ सिल दे, जिसके बैक में होगी बटन पट्टी।

नेट से बना खूबसूरत स्टाइल – Net Blouse Design

नेट का कमाल देखा आपने? अब ऐसा ब्लाउज़ किस पर अच्छा नहीं लगेगा…। आप भी ऐसा ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। और इसकी खासियत यह है कि यह हर तरह की साड़ी पर अच्छा लगेगा, बस एक ही शर्त है कि आपकी साड़ी प्लेन होनी चाहिए.. बस पतले से बॉर्डर के साथ।

ब्लाउज़ स्टाइल इन व्हाइट – Blouse Style in White

अनीता हसनंदानी के इस ब्लाउज़ का तो जवाब नहीं है। वाकई ब्लाउज़ का ऐसा डिजाइन हमने तो कभी नहीं देखा। इसकी खासियत इसका नेक है जो काफी स्टाइलिश है। आप चाहे तो इसे देखकर ऐसा ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। यह व्हाइट के अलावा सभी हल्के रंगों में अच्छा लगेगा।

सिंपल एंड एलीगेंट ब्लाउज़ – Simple and Elegant Blouse

 

हालांकि ब्लाउज़ का यह डिजाइन काफी सिंपल है लेकिन इसका मटीरियल, एम्ब्रॉयडरी और साथ ही साड़ी इसे काफी एलीगेंट लुक दे रहे हैं। ऐसी एम्ब्रॉयडरी वाला खूबसूरत फैब्रिक हो तो आपको भी सिंपल डिजाइन में ही ब्लाउज़ सिलवाना चाहिए। वैसे कट स्लीव्ज़ ब्लाउज़ लगता तो काफी सुंदर है।

टॉक ऑफ द टाउन

ब्लाउज़ का ये डिजाइन है ही ऐसा कि शहर में इसकी चर्चा हो। यूं तो यह ब्लाउज़ डिजाइन काफी सिंपल है, लेकिन इसका मोटिफ ही इसे स्पेशल बना रहा है और इसकी खासियत यह है कि इसे गोल्डन बॉर्डर की किसी भी साड़ी के साथ पहना जा सकता है।

प्रिटी ब्लाउज़ विद कोल्ड शोल्डर्स – Pretty Blouse with Cold Shoulder

वाकई अनीता का यह ब्लाउज़ काफी प्रिटी लुक दे रहा है। कोल्ड शोल्डर्स और लेसेज़ से बना यह ब्लाउज़ आप आसानी से बनवा सकती हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने टेलर को अपनी पसंद की ऐसी लेस लाकर देनी होगी जो आपकी साड़ी पर भी लगी हो।

ग्रे ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ विद फुल स्लीव्ज़ – Gray off Shoulder Blouse with Full Sleeves

अनीता का हर ब्लाउज़ डिजाइन बेमिसाल है। ग्रे कलर का यह ब्लाउज़ भी काफी सुंदर दिख रहा है, खासतौर पर इस ट्रांसपैरेंट ग्रे साड़ी के साथ। आप भी अनीता हसनंदानी के इस ब्लाउज़ का डिजाइन काफी आसानी से फॉलो कर सकते हैं। यह ब्लाउज़ आपको हर पार्टी की रौनक बना देगा।

कॉलर वाला कट स्लीव्ज़ ब्लाउज़

सिल्क फैब्रिक में अनीता का यह ब्लाउज़ भी बेहद खास है। शोल्डर कट में कॉलर के साथ यह ब्लाउज़ काफी एलिगेंट भी दिख रहा है जो आपके लुक्स को काफी इनहैंस कर सकता है। ऐसा ब्लाउज़ किसी और कंट्रास्ट कलर की सिल्क साड़ी के साथ ही जंचेगा।

बेहद खास है ब्लाउज़ का यह स्टाइल

इस ब्लाउज़ डिजाइन में अनीता की क्रिएटिव पसंद का अंदाजा लगाया जा सकता है। वाकई यह ब्लाउज़ काफी क्रिएटिव है और जब इसे पहना जाएगा तो यह बेहद स्टाइलिश भी लगेगा। आप भी जरूर ट्राई कीजिएगा।

स्टाइलिश सीक्वेंस पार्टी ब्लाउज़ – Stylish Sequence Party Blouse

शादी हो, पार्टी हो या फिर फेस्टिवल हो, ब्लाउज़ पर जब तक कुछ चमाचम न हो, बात नहीं बनती। ऐसे में आप भी सीक्वेंस के काम वाला कट स्लीव्ज़ ब्लाउज़ अपनी दीवाली पर पहनने वाली साड़ी के लिए बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ का फायदा यह होता है कि यह आने वाले समय में किसी भी शादी या पार्टी के लिए किसी भी साड़ी पर चल जाएगा।

स्मार्ट डेनिम कट स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Smart Denim Cut Sleeves Blouse

अनीता के इस ब्लाउज़ की खासियत है इसका फैब्रिक यानि डेनिम और उसके ऊपर हल्का सा मिरर वर्क। यह स्मार्ट सा ब्लाउज़ डिजाइन आपको भी काफी स्मार्ट दिखा सकता है। कट स्लीव्ज़ और छोटे से राउंड नेक के साथ इसके बटन पीछे रहेंगे।

फ्लेयर्ड स्लीव्ज़ वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ – Flared Sleeves Off Shoulder Blouse

अनीता हसनंदानी के इस ब्लाउज़ की स्लीव्ज़ ही इसको काफी स्टाइलिश बना रही हैं। इस ऑफ व्हाइट ब्लाउज़ का ऑफ शोल्डर नेक है और इसके फैब्रिक में गोल्डन डॉट्स बनी हैं। लेकिन वैसे तो इसकी कट स्लीव्ज़ हैं लेकिन साड़ी पहनने के बाद जो साइड खुली रहती है, उस साइड में स्लीव्ज़ पर जॉर्जेट जैसे हल्के से फैब्रिक का एक फ्लेयर दिया गया है, जिससे यह काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

ट्रेंडी और स्टाइलिश पार्टी ब्लाउज़ – Trendy and Stylish Party Blouse

अगर आप पार्टी में वाकई बिलकुल अलग हटकर और ट्रेंडी के साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो आप अनीता हसनंदानी के इस खास ब्लाउज़ डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। इसका नेक और कट्स ही इसे खास बनाते हैं। वैसे तो इसे किसी भी फैब्रिक या रंग में बनवाया जा सकता है लेकिन ब्लैक में इसकी बात ही अलग लग रही है।

सर्दियों के लिए खास ब्लाउज़ – Blouse For Winters

ब्लाउज़ का यह डिजाइन भी काफी हटकर है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम के लिए यह परफेक्ट है। स्टाइल का स्टाइल और साथ में फुल स्लीव्ज़। इसके नेक में और स्लीव्ज़ में नेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे खास बनाता है।

स्टाइल विद कोल्ड शोल्डर्स ब्लाउज़ – Style With Cold Shoulders Blouse

अनीता हसनंदानी के ब्लाउज़ तो एक से बढ़कर एक यानि लाजवाब हैं। इनमें एक काफी स्टाइलिश ब्लाउज़ यह भी है जिसमें कोल्ड शोल्डर्स से स्टाइल दिया गया है और साथ में ब्लाउज़ पर हल्का सा सीक्वेंस का भी काम है। यह सर्दियों की किसी छोटी सी दिन की पार्टी के लिए परफेक्ट है।

सिंपल एंड ट्रेंडी ब्लाउज़ फॉर फेस्टिवल- Simple and Trendy Blouse for Festival

यह लुक अनीता हसनंदानी का फेस्टिवल लुक है। इसकी वजह उनकी साड़ी और ब्लाउज़ के स्टाइल के साथ- साथ उसका खास कलर भी है। बॉर्डर वाली किसी भी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज़ सिलवाया जा सकता है, जिसमें बॉर्डर का पतला सा हिस्सा ब्लाउज़ के नेक पर लगवाया हुआ है। बाकी इसे कट स्लीव्ज़ या फिर स्लीव्ज़ वाला भी बनवा सकती हैं।

इसे भी देखें – साड़ी या पार्टी ड्रेस के लिए यहां देखें टॉप 10 ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज बैक डिजाइन

स्टाइलिश लॉन्ग बेल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Stylish Long Bell Sleeves Blouse 

अनीता का यह ब्लाउज़ वाकई बेहद स्टाइलिश है। हालांकि यह ब्लाउज़ डिजाइन सभी को पसंद नहीं आएगा, लेकिन अगर आप इसे पहनेंगी तो बिलकुल अलग ही नजर आएंगी। इस ब्लाउज़ की खासियत है इसकी स्लीव्ज़, जिन्हें बेल स्लीव्ज़ का ही एक अनोखा स्टाइल माना जाता है। बनवाना है तो टेलर को यह तस्वीर दिखानी ही पड़ेगी।

हाफ बैलून स्लीव्ज़ वाला स्टाइलिश पार्टी ब्लाउज़ – Stylish Party Wear Blouse With Half Balloon Sleeves

किसी भी पार्टी के लिए अनीता हसनंदानी का यह ब्लाउज़ डिजाइन एकदम परफेक्ट है। आप इसे पहन कर किसी भी पार्टी में जाएंगी, आपको ऐसा ब्लाउज़ पहने कोई नजर नहीं आएगा। खास स्टाइलिश फैब्रिक में बने इस ब्लाउज़ की खास स्लीव्ज़ को हाफ बैलून स्लीव्ज़ कहते हैं, जो वाकई काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

स्टाइलिश और ट्रेंडी कटवर्क नेक ब्लाउज़ – Stylish and Trendy Cutwork Neck Blouse

वैसे तो यह स्टाइल गर्मियों के लिए परफेक्ट है, लेकिन आजकल की पार्टीज़ में सर्दी कहां लगती है तो आप किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए इस तरह के कटवर्क का ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं। हर तरह की साड़ी पर काफी स्टाइलिश लगेगा यह स्टाइल।

ट्रेंडी ऑफ शोल्डर स्टाइलिश स्लीव्ज़ ब्लाउज़

अनीता हसनंदानी के इस ब्लाउज़ डिजाइन के तो कहने ही क्या। ऑफ शोल्डर स्टाइल में रिवर्स बेल स्लीव्ज़ बेहद शानदार नजर आ रही हैं। ब्लाउज़ बैक का भी खास अंदाज़ है। देखकर कोई भी फिदा हो जाए…।

कोल्ड शोल्डर्स फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Cold Shoulders Full Sleeves Blouse

अनीता हसनंदानी का यह ब्लाउज़ भी काबिले तारीफ है। हालांकि इसमें सिंपल कोल्ड शोल्डर फुल स्लीव्ज़ स्टाइल है, लेकिन फिर भी इसका स्टाइल काफी अनोखा लुक दे रहा है। आप इस स्टाइल को किसी भी पार्टी के लिए फॉलो कर सकते हैं।

25. स्टाइलिश कट्स वाला कट स्लीव्ज़ ब्लाउज़

यूं तो यह ब्लाउज़ काफी सिंपल है लेकिन इसका कटवर्क इसे खास बनाता है। कट स्लीव्ज़ वाले इस ब्लाउज़ को किसी भी साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है, अच्छा ही लगेगा।

इसे भी देखें – डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है तो देखें टॉप डिजाइनर्स के ये खूबसूरत ब्लाउज

क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप डिजाइनर ट्रेंडी ब्लाउज़ – Criss-Cross Strap Designer Trendy Blouse

 

यह ब्लाउज़ तो आपको पार्टी की रौनक ही बना देगा। आमतौर पर इस स्टाइल को स्ट्रैपलेस स्टाइल कहा जाता है, लेकिन इस ब्लाउज़ में क्रॉस करता हुआ स्ट्रैप नजर आ रहा है जिसे साड़ी का बॉर्डर भी क्रॉस कर रहा है। ऐसे में यह डबल क्रॉस स्टाइल साड़ी के साथ बेहतरीन नजर आ रहा है। आप किसी भी तरह की पार्टी में इसे फॉलो कर सकते हैं।

स्ट्रैप नेक स्टाइलिश ब्लाउज़ – Strap Neck Stylish Blouse

ब्लाउज़ का यह डिजाइन भी काफी खास है। इसमें जहां पूरा ब्लाउज़ सिंपल है, वहीं सिर्फ नेक पर बंद गले जैसा स्टाइलिश स्ट्रैप दिया गया है। बाकी कट स्लीव्ज़ इसमें और भी स्टाइल एड कर रही हैं। आप इस ब्लाउज़ डिजाइन को भी फॉलो कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर स्टाइलिश स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Off Shoulder Stylish Sleeves Blouse

अनीता का यह ब्लाउज़ तो नजदीकी रिश्तेदार की शादी के लिए परफेक्ट चॉइस है। गोल्डन ब्लाउज़ और गोल्डन साड़ी अनीता पर काफी जंच रही है। शिमरी- शिमरी फैब्रिक में बने इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ की स्लीव्ज़ पर किया गया काम इसे स्टाइल दे रहा है। आप अपने भाई या बहन की शादी पर या फिर अपने रिसेप्शन पर इस तरह का ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी देखें – फेस्टिव सीज़न के लिए इन टीवी सेलेब्स के साड़ी वीडियोज़ से लें इंस्पिरेशन

वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ – One Side off Shoulder Blouse

अनीता के इस फोटो में यह ब्लाउज़ काफी सिंपल दिख रहा है और इसकी वजह यह है कि यह सिंपल साड़ी के साथ कैरी किया गया है। अगर आप किसी पार्टी में ऐसा वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनेंगी तो यह काफी स्टाइलिश दिखेगा। इसमें बटन बैक में होते हैं। आप इसे ट्राई करके तो देखें।

ट्रायंगल बैक ओपन फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Triangle Open Back Full Sleeves Blouse

अनीता हसनंदानी के हर ब्लाउज़ की तरह यह ब्लाउज़ भी बेहद खास और स्टाइलिश है। इसमें ब्लाउज़ बैक पर ज्यादा ज़ोर दिया गया है और बंदगला नेक के साथ फ्रंट में एक छोटा सा कट है। फुल स्लीव्ज़ वाला ऐसा ब्लाउज़ आप सर्दियों की किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

इसे भी देखें – खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ये टॉप 8 स्टाइल्स

सिंपल बंदगला फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Simple Bandhgala Full Sleeves Blouse

वैसे तो आजकल बंदगला काफी फैशन में है और इसके साथ ही इसकी खासियत यह है कि यह सर्दी से भी बचाव करता है। तो रोजाना के पहनने वाली साड़ियों के साथ आप ऐसा ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। आप देख ही रही हैं कि अनीता इसमें कितनी अट्रैक्टिव लग रही हैं।

स्टाइलिश गोटापट्टी ब्लाउज़ फॉर वेडिंग – Stylish Gotapatti Blouse for Wedding

अगर आपको किसी शादी यानि वेडिंग पार्टी में जाना है और आपकी साड़ी में पतली सी गोटा पट्टी है तो ऐसी ही गोटा पट्टी के साथ आपको अपना ब्लाउज़ भी स्टाइल करना चाहिए। यहां आप देख सकती हैं कि कितना सिंपल ब्लाउज़ है लेकिन साथ ही कितना स्टाइलिश भी। इसमें गोल गले पर गोटा पट्टी लगाने के साथ फ्रंट में भी काफी स्टाइलिश तरीके से गोटा पट्टी लगाई गई है।

इसे भी देखें – इटैलियन शो में मॉडल की साड़ी ने मचाया तहलका, इंडियन ट्रेडिशन के दीवाने हुए विदेशी दर्शक

वन साइड स्ट्रैपलेस स्टाइलिश ब्लाउज़ – One Side Strapless Stylish Blouse

बिलकुल प्लेन ब्लाउज़ है, लेकिन फिर भी स्टाइल तो है। जी हां, इस तरह का वन साइड स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ आपके ऊपर भी काफी स्टाइलिश लुक देगा। इसे किसी ट्रांसपैरेंट साड़ी के साथ कैरी कीजियेगा।

क्रॉस नेक विद स्लिट इन फ्रंट ब्लाउज़ – Cross Neck with Slit in Front Blouse

यह ब्लाउज़ जितना दिखने में स्टाइलिश लग रहा है, उससे कहीं ज्यादा तब लगेगा, जब आप इसे कैरी करेंगी। कट स्लीव्ज़ वाला यह ब्लाउज़ बनाने में आसान तो नहीं है लेकिन अगर आपका टेलर ऐसा ब्लाउज़ बनाने के लिए मान जाए तो इसे जरूर ट्राई कीजियेगा। लेकिन ध्यान रहे कि यह नेट की साड़ी के साथ ही अच्छा लगेगा।

इसे भी देखें – सिल्क की इन साड़ियों को देखकर आपका भी मन मचल उठेगा इन्हें खरीदने के लिए

फ्रिल्ड नेट नेक स्टाइलिश ब्लाउज़ – Stylish Blouse with Frilled Net Neck

अनीता हसनंदानी का यह ब्लाउज़ बेहद खूबसूरत लग रहा है, लेकिन अगर इसे किसी ब्राइट कलर के फैब्रिक पर बनाया जाएगा तो यह और भी सुंदर दिखेगा। इसके नेक पर नेट की फ्रिल्स हैं और इसका फैब्रिक नेट के अलावा कॉटन सिल्क या रॉ सिल्क है। ट्राई करके जरूर देखें।

नेट स्लीव्ज़ वाला सिंपल ब्लाउज़ – Simple Blouse with Net Sleeves

सिंपल ब्लाउज़ है लेकिन सुंदर दिख रहा है। अनीता के इस ब्लाउज़ में नेट स्लीव्ज़ के अलावा कुछ भी खास नहीं है, लेकिन ऐसा ब्लाउज़ बनवाएंगी तो आपके ऊपर यह काफी जंचेगा।

ब्रॉड नेक वाला सिंपल ब्लाउज़ – Broad Necked Simple Blouse

 

साड़ी के साथ किसी भी ब्लाउज़ के लिए उसका नेट काफी महत्व रखता है। इसकी वजह यह है कि ब्लाउज़ का काफी हिस्सा तो साड़ी में छिपा ही रहता है, लेकिन कैसी भी साड़ी पहनें, ब्लाउज़ का नेक जरूर दिखता है। ऐसे में अगर रोजमर्रा के लिए ब्लाउज़ बनवा रही हैं तो उसका नेक इस तरह ब्रॉड रखियेगा, अच्छा लगेगा।

वन साइड कॉलर्ड ब्लाउज़ – One Side Collar Blouse

ब्लाउज़ का यह डिजाइन वाकई काफी हटकर है और काफी स्टाइलिश भी। ब्लाउज़ में जहां कॉलर दिया गया है, वहीं साथ में वन साइड यह स्ट्रैपलेस भी है। बाकी आप इस फोटो में देख सकते हैं कि इसका स्टाइल कितना अलग है।

स्टाइलिश स्लीव्ज़ और शोल्डर वाला ब्लाउज़

इस स्टाइलिश ब्लाउज़ को देखें, है न बेमिसाल। इसमें जहां राउंड नेक के साथ कोल्ड शोल्डर्स को डिजाइन किया गया है,वहीं स्लीव्ज़ भी खासी स्टाइलिश बनाई गई हैं। शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी के साथ उसी फैब्रिक में ब्लाउज़ भी बनवाएं, अच्छा लगेगा।

कटवर्क नेक स्टाइलिश ट्रेंडी ब्लाउज़ – Cutwork Neck Stylish Trendy Blouse

यह ब्लाउज़ डिजाइन काफी ट्रेंडी होने के साथ- साथ काफी क्यूट भी है। हालांकि इसमें सिंपल कटवर्क के अलावा और कोई खासियत नहीं है। आप इस डिजाइन को जरूर फॉलो करें।

नेट विद नेट स्टाइलिश ब्लाउज़

नेट के साथ ब्लाउज़ का नेक डिजाइन करना तो कोई अनीता हसनंदानी से सीखे। हम आपको पहले भी नेट के ब्लाउज़ नेक डिजाइन दिखा चुके हैं और यह भी ऐसे ही ब्लाउज़ डिजाइन में से एक है।

स्टाइलिश स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ – Stylish Strapless Blouse

जाहिर है कि जब स्ट्रैपलेस ड्रेस इतनी स्टाइलिश दिखती है तो स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ भी कम थोड़े ही ना दिखेगा। अगर बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आप भी अगली पार्टी में स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी देखें – इस डिजाइनर ने सेट किये ब्राइड के लिए खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ब्लाउज के नये ट्रेंड

ट्रेंडी एंड स्टाइलिश ब्लाउज़ बैक डिजाइन – Trendy and Stylish Back Blouse Design

यहां आपको ब्लाउज़ का फ्रंट नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि इस ब्लाउज़ में बैक की डिजाइन ही खास है। फ्रंट में आप चाहे गोल नेक बनवाएं या चौकोर, आपकी मर्जी है। लेकिन बैक का यह स्टाइल वाकई कमाल का है और साथ ही इसकी मैगा स्लीव्ज़ भी नेट के खूबसूरत डिजाइनर फैब्रिक से बनी हैं। तो अपने ब्लाउज़ बैक में इस डिजाइन से लगाएं तड़का और पाएं अनोखा लुक।

गोल्डन डोरी ब्लाउज़ फ़ॉर ब्राइड – Golden Dory Blouse for Bride

यह ब्राइड का खास वेडिंग लहंगा के साथ पहनने वाला ब्लाउज़ है। आमतौर पर अपनी वेडिंग पर पहनने के लिए ब्राइड खास ट्रेडिशनल स्टाइल का ऐसा ही ब्लाउज़ बनवाती हैं। हां इस ब्लाउज़ में इसका फैब्रिक खास है और लहंगा के साथ बॉर्डर भी खूबसूरत है।

कट स्लीव्ज़ हाईनेक ब्लाउज़ – Cut Sleeves Highneck Blouse

इस तरह का कट स्लीव्ज़ हाई नेक ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश और स्मार्ट लुक देता है। वैसे तो यह सिंपल ब्लाउज़ है जिसे आप डेली रुटीन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेस्ड डीप वी नेक ब्लाउज़ – Laced Deep V Neck Blouse

यह लेस्ड डीप वी नेक ब्लाउज़ भी किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। अगर आप सिंपल लिविंग में विश्वास रखती हैं तो पार्टी के लिए यह ब्लाउज़ काफी अच्छा लगेगा। इस ब्लाउज़ की खासियत इसका वी नेक, सुंदर फैब्रिक और नेक और स्लीव्ज़ पर लगी लेस है। तो खूबसूरत सी लेस तलाशिये और बनवा लीजिए ऐसा ही ब्लाउज़। 

कट वर्क और कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ – Cut Work and Cold Shoulder Blouse

अनीता हसनंदानी के ज्यादातर ब्लैक ब्लाउज़ कटवर्क वाले हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कटवर्क सबसे ज्यादा ब्लैक कलर पर ही अच्छा लगता है। तो देर किस बात की इसी तरह का ब्लाउज़ आप भी बनवा सकती हैं।

नागिन लुक वाला स्टाइलिश ब्लाउज़

अनीता हसनंदानी का लुक देखकर कोई भी बता सकता है कि यह ब्लाउज़ उन्होंने अपने सीरियल नागिन में पहना होगा। अगर उनके नागिन के वैंपिश लुक को भूल जाएं तो यह ब्लाउज़ काफी सेक्सी फील दे रहा है। इसका शिमरी फैब्रिक और स्लीव्ज़ पर झालर भी इसके लुक के खूबसूरत बना रहे हैं।

वन साइड स्ट्रैपलेस कॉलर्ड ब्लाउज़ – One Side Strapless Collar Blouse

अनीता का यह ब्लाउज़ भी गजब का स्टाइलिश है। वन साइड स्ट्रैपलेस होने के बावजूद इसका कॉलर्ड होना इसे खास बना रहा है। अगर आपकी इच्छा है स्ट्रैपलेस पहनने की लेकिन इसे पहनकर आपको शर्म आती है तो यह स्टाइल आपके ही लिये है। आप भी फॉलो कर सकती हैं इस ब्लाउज़ को, क्योंकि स्ट्रैपलेस वाली साइड पर आपकी साड़ी का पल्लू आ जाएगा।

डीप वी नेक स्टाइलिश ब्लाउज़ – Deep V Neck Stylish Blouse

लगता है कि अनिता को इस तरह का डीप वी नेक काफी पसंद है, तभी तो उनकी ब्लाउज़ लिस्ट में इस तरह के कई ब्लाउज़ हैं। हां इस ब्लाउज़ की खासियत है इसकी स्लीव्ज़ पर गिर रही लड़ियां और इसके नेक पर लगी गोल्डन लेस, जो इसे अलग बनाती है।

कटवर्क में क्यूट ब्लाउज़ – Cutwork Cute Blouse

मस्टर्ड कलर का यह ब्लाउज़ इसके कटवर्क की वजह से काफी क्यूट नजर आ रहा है। इसका कट वर्क बेहद सुंदर है, आप इसे भी फॉलो कर सकते हैं।

कॉलर वाला स्टाइलिश ब्लाउज़ – Collar Stylish Blouse

इस फोटो में एक सूट और एक साड़ी- ब्लाउज़ में दिख रही हैं अनीता हसनंदानी। हम अनीता के ब्लू ब्लाउज़ का बात कर रहे हैं जो कॉलर वाला है। कट स्लीव्ज़ इस ब्लाउज़ के कट काफी बड़ा है और यही इस स्मार्ट ब्लाउज़ की खासियत है।

सीक्वेंस पार्टी ब्लाउज़

 

सीक्वेंस का खासियत ही यही होती है कि वह हर आउटफिट को खास बना देता है। ऐसा ही इस ब्लाउज़ के साथ हुआ है। यूं तो यह सिंपल कट स्लीव्ज़ ब्लाउज़ है लेकिन इसका फैब्रिक सीक्वेंस से भरा हुआ है और इसीलिए यह पार्टी लुक दे रहा है।

बंगाली स्टाइल बैलून स्लीव्ज़ ब्लाउज़ – Bengali Style Balloon Sleeves Blouse

अनीता का यह ब्लाउज़ भी काफी खूबसूरत लग रहा है, जिसकी स्लीव्ज़ बंगाली स्टाइल की बैल स्लीव्ज़ हैं। ऐसे ब्लाउज़ के साथ साड़ी भी ट्रेडिशनल होनी चाहिए, ताकि आपका पूरा लुक ही ट्रेडिशनल लगे।

सीक्वेंस वर्क स्ट्रैप ब्लाउज़

अनीता हसनंदानी के इस ब्लाउज़ के स्ट्रैप्स पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। बाकी यह चोलीकट ब्लाउज़ है जो काफी अच्छी फिटिंग देता है और खूबसूरत भी लगता है। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ हो तो आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

क्यूट एंड स्मार्ट ब्लाउज़ – Cute and Smart Blouse

यह ब्लाउज़ वाकई काफी क्यूट लुकिंग है और साथ ही स्मार्ट भी। छोटे राउंड नेक और बड़ा कट्स स्लीव्ड यह ब्लाउज़ तो काफी आसानी से बन सकता है, आप भी फॉलो कीजिये।

गोल्डन या सिल्वर पार्टी ब्लाउज़ – Golden and Silver Party Blouse

अनीता का यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, इसलिए यहां यह पता लगाना मुश्किल है कि यह गोल्डन है या सिल्वर। हालांकि इस ब्लाउज़ की खासियत सिर्फ इसका फैब्रिक है जो काफी शानदार एम्ब्रॉयडरी वाला है तो यह गोल्डन हो या सिल्वर अच्छा ही लगेगा।

ब्लाउज़ विद हाईनेक कॉलर – Blouse with High Neck Collar

 

यह सिंपल ब्लाउज़ ऑफिस वियर साड़ी के साथ पहनने के लिए अच्छी चॉइस है। कट स्लीव्ज़ इस ब्लाउज़ को बनाना काफी आसान है और इसके फैब्रिक की एम्ब्रॉयडरी इसे काफी स्टाइलिश लुक दे रही है।

ब्यूटीफुल एंड ट्रेंडी नेट ब्लाउज़ – Beautiful and Trendy Net Blouse

इस ब्लाउज़ की खास बात भी इसका ट्रेंडी और खूबसूरत नेट फैब्रिक है। बाकी तो यह सिंपल सा ब्लाउज़ ही है। आप भी बनवा सकती हैं।

सिंपल लेस ही कर दे कमाल

किसी भी ब्लाउज़ पर जब इस तरह से सुंदर सी लेस लगेगी तो वह खूबसूरत तो दिखेगा ही। अनीता का यह ब्लाउज़ भी बिलकुल सिंपल है लेकिन इस पर लगी लेस का कमाल देखिये, इसे कितना सुंदर बना दिया ना।

गोल्डन स्टाइलिश फैब्रिक ब्लाउज़ फॉर पार्टी – Golden Stylish Fabric Blouse For Party

अनीता हसनंदानी का यह ब्लाउज़ भी खासा स्टाइलिश दिख रहा है लेकिन इसकी खासियत भी इसका गोल्डन टिश्यू फैब्रिक है जो एक खास वीविंग में बनाया गया है। अगर आप बाजार में ऐसा फैब्रिक तलाश कर पाएं तभी ऐसा स्टाइलिश ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।

इसे भी देखें – इस शादी सीजन अपनी साड़ी को दें डिफरेंट लुक, स्टाइल करें कुछ हटकर

Read More From Festive