परिस्थिति को समझे
आगे बढ़ने के लिए अपनी परिस्थिति को समझना बहुत ही ज़रूरी है। परिस्थिति को स्वीकार करने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और इससे आपकी जिंदगी बेहतर होती है। यदि आप परिस्थिति को समझें तो आप आसानी से अपने भूलकाल को भूल कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
अपने इमोशन को गले लगाएं
ये बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी सभी भावनाओं को छिपाने की जगह उन्हें स्वीकार करें। अपनी भावनाओं से भागने की कोशिश ना करें और उन्हें स्ट्रॉन्ग होकर सामने आने दें। खुद को याद दिलाएं कि आप ठीक हैं और कभी-कभी इमोशनल होने में कोई बुराई नहीं है।
इसके बारे में बात करें
अपने परिवार और दोस्तों से दूरी नहीं बनाएं, उनके साथ जुड़े रहें। अपने दोस्तों से बात करते रहें, अपनी फीलिंग के बारे में बात करें और चीजों को अपने कंट्रोल में लें। थेरेपी सही में आपकी फीलिंग्स को बाहर लाने में मदद करती हैं और इससे आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं। अपनी फीलिंग के बारे में बात करने से आपको हल्का महसूस होता है।
रूटीन को कंटीन्यू करें
अपने सामान्य रूटीन में वापस आएं और रोजाना के कामों को पहले की तरह करते रहें। आप चाहें तो कोई नई चीज सीखना शुरू कर सकते हैं। आप पेंटिंग के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं या फिर म्यूजिक और डांस क्लास शुरू करें। किसी भी आर्ट फॉर्म की मदद से खुद के लिए शांति ढूंढे।
बाहर जाएं और व्यायाम करें
बाहर जाएं और थोड़ी साफ हवा में सांस लें और साथ ही नियमित रूप से व्यायाम करें। ये आपके फेफड़ों और दिल को स्वस्थ रखता है। व्यायाम करने से आपकी एनर्जी चैनल होती है। इससे आपकी बॉडी में हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है और ये आपको एक्टिव रखने में मदद करता है।
वो करें, जिसमें आपको सही में खुशी में मिले
Read More From DIY लाइफ हैक्स
बोरियत दूर करने के लिए ट्राई करें ये 25 तरीके, टाइम भी पास हो जायेगा और कुछ काम भी
Archana Chaturvedi
इन कमाल के Kitchen Hacks की मदद से बरसात के मौसम में चीनी और नमक को रखें मॉइश्चर फ्री
Archana Chaturvedi
Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो
Archana Chaturvedi