जहां कुछ लड़कियों को अपने लेडी पार्ट्स पर हॉट वेक्स लगाकर बिकिनी वैक्स करने की आदत होती है, वही कुछ ऐसी भी लड़कियां होती हैं जिन्हें इसके बारे में सोच कर ही डर लगता है। अगर आप उन लड़कियों की तरह हैं तो फिर आपके लिए बिकिनी शेव ही बेहतर विकल्प है। लेकिन रेज़र के साथ कट लगने का खतरा होता है (उफ़!) और उसके साथ ही बुरे दिखने वाले बम्प्स की समस्या भी होती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सॉलिड टिप्स, जो आपकी बिकिनी शेव को आसान, दर्द रहित और स्ट्रेस फ्री बना देंगी। तो तैयार हो जाइए प्युबिक हेयर हटाने और अपनी स्मूथ बिकनी लाइन को हैलो कहने के लिए!!
बिकिनी शेव करने से पहले जान लें जरूरी बातें – Things to Know Before Bikini Shave in Hindi
1. सबसे पहले ट्रिम है ज़रूरी
बिकिनी शेव के पहले ट्रिम ज़रूरी है|आप कुछ भी करें उससे पहले बालों को ट्रिम करने के लिए आपको एक अच्छी शार्प व साफ कैंची चाहिए। एक हैण्ड मिरर की मदद से बालों को ¼ इंच या उससे भी छोटा ट्रिम करे ताकि वो रेज़र में फंस कर उसे ब्लॉक ना करें। लंबे बाल रेज़र में अटक जाते हैं जिसके कारण रेज़र स्किन को नुकसान पहुंचाता है (जैसे कट लग जाता है)। और ये कोई नहीं चाहता है।
2. जल्दबाज़ी ना करें
3. शेविंग क्रीम अच्छी तरह लगाएं
अगर आप आसान व स्मूथ बिकिनी शेव चाहती हैं और अपने लेडी पार्ट्स को कटने से बचाना चाहती हैं, तो ये स्टेप आपको कभी नहीं भूलने चाहिए। इसके लिए सुपर माइल्ड व सेंट फ्री (खुशबू के बिना) शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन इरिटेट ना हो। अगर आपके पास शेविंग फोम नहीं है तो आप बेबी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
4. क्या आप सही तरीके से शेविंग कर रही हैं?
5. ओह! आपने बंप देखा
तो आपने प्युबिक हेयर हटा लिया है लेकिन अब आपकी बिकनी लाइन पर रेड और वाइट बम्प्स नज़र आ रहे हैं? ये एक तरह का रेजर बर्न है। इसलिए इन बम्प्स से बचने के लिए हमेशा याद रखें, कि आप एक ही एरिया पर बार-बार रेज़र ना फिराएं। इसके साथ ही रेडनेस को कम करने के लिए, शेविंग खत्म होने के बाद बेबी पाउडर ज़रूर लगाएं। ये कुछ दिनों में खुद ही गायब हो जाते हैं – इरिटेटेड एरिया को सूद करने के लिए आप बर्फ या एलो वेरा जेल भी लगा सकती हैं। अगर ये कुछ दिनों में ठीक नहीं होते हैं, तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए – चिंता मत करिए, ये कोई गंभीर बात नहीं है।
6. खुजली से बचने के लिए
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma