फैशन

#RealShakti: मिलिए Geeta J से जो 50 की उम्र में बनी लॉन्जरी मॉडल, इंस्पाइरिंग है इनकी कहानी

Archana Chaturvedi  |  Oct 18, 2023
lingerie model geeta j motivational story in hindi

ये बात तो आपको भी अच्छी तरह पता होगी कि एक उम्र का पड़ाव पार करने के बाद करियर का डाउनफॉल होने लगता है। खासतौर पर मॉडलिंग की फील्ड में। क्योंकि यहां आपको लगभग ज्यादातर मॉडल बेहद कम उम्र की ही नजर आयेंगी। उदाहरण के तौर पर जब भी आप खरीदारी करने जाते हैं या ऑनलाइन कुछ खरीदते हैं, खासकर लॉन्जरी के लिए, तो आपको एक खास तरह का मॉडल दिखाई देती है, जो बेहद कम उम्र जवां होती है। हम इस तरह किसी भी विज्ञापन में मैच्योर (40-50 की उम्र की) मॉडलों को बमुश्किल ही देखते हैं। लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि सिर्फ यंग गर्ल्स को ही लॉन्जरी आइटम्स पहने का हक है 50 के बाद वाली महिलाओं को नहीं? ये सवाल हम में से ही एक महिला के मन में भी आया और उसने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। 

लॉन्जरी लेडी गीता जे की कहानी | Indian lingerie model geeta j Story

जी हां, समाज के ताने और उम्र को दरकिनार कर 50 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपना करियर शुरू करने वाली गीता जे ने लाखों महिलाओं की मोटिवेशन बनीं। उन्होंने समाज की रटी-रटाई सोच को गलत साबित किया और अपने सपनों को बिना किसी इजाजत लिए पूरा भी किया। आज हम बात करेंगे द लॉन्जरी लेडी गीता जे के बारे में कि कैसे एक साधारण सी महिला ने असाधारण काम में अपना नाम कमाया।

इस तरह हुआ गीता का सपना पूरा

स्कूपवूप को दिये गये एक इंटरव्यू के मुताबिक गीता को बचपन से मॉडल बनना था। लेकिन परिवार और समाज की ओर से किसी को भी इस इंडस्ट्री में उन्हें भेजना सही नहीं लगा और वो इसे बतौर करियर नहीं चुन सकीं। उन्हें सपना पूरा करने का मौका तब मिला जब वो 50 साल की हुई और इंडिया ब्रेनी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनर अप बनी। इसके बाद उन्होंने अपना मॉडल प्रोफाइल बनाया। उन्हें मॉडलिंग एजेंसी और फोटोग्राफर्स के ऑफर आने शुरू हुए और उन्हें अपना पहला शूट लॉन्जरी ब्रांड के लिए मिला।

लोगों ने प्यार और नफरत दोनों दी

गीता ने जब सोशल मीडिया पर अपनी लॉन्जरी शूट की तस्वीरें पोस्ट कीं, तो उन्हें प्यार के साथ-साथ लोगों की नफरत का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें अटेंशन सीकर कहा और उनकी उम्र पर सवाल उठाए। उन्हें काफी ट्रोल किया गया, लेकिन इससे उनके इरादें कमजोर होने की जगह और भी मजबूत हो गये। 

उम्रदराज मॉडल के लिए गीता ने उठाई आवाज

हालांकि जब सोशल मीडिया पर गीता को ट्रोल किया जा रहा था तो उसी दौरान कई ऐसी महिलाओं ने उन्हें सपोर्ट किया और एज फैक्टर को लेकर इंडस्ट्री के भेदभाव पर सवाल उठाये। इसके बाद उन्होंने एक कैंपेन चलाया है, #AgeNotCage. इसके जरिए वो इंडस्ट्री में उम्रदराज मॉडल को जगह न देने के खिलाफ मुहिम चला रही हैं और लाखों महिलाओं के अधूरे सपनों को पूरा करने में उनकी मदद कर रही है। उन्हें लगता है कि 40 प्लस मेच्योर मॉडल्स को लॉन्जरी प्रोडक्ट्स में दिखाने से इस उम्र की महिलाओं में कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा और वो अपने बदलते शरीर को खुल कर अपना पाएंगी। उनके इस कैंपेन को कई डिजिटल प्लैटफॉर्म ने सपोर्ट किया है और कई लोग भी इसे सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं।

मॉडलिंग इंडस्ट्री की बनी पहचान

इंटरव्यू के दौरान गीता जे ने बताया, ”मुझे पता है कि हमारे जैसे देश में पितृसत्ता बहुत गहरी है। लोगों के मन में ये बात बैठी हुई है कि एक उम्र के बाद महिलाओं को सोबर और ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए। ये बदलाव रातोंरात नहीं आएगा, बल्कि इस सोच को बदलने में वक्त लगेगा।” बता दें, गीता आज कई लॉन्जरी ब्रांड्स के लिए देश-विदेश में मॉडलिंग करती हैं और साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। गीता जे वास्तव में पूरे मॉडलिंग इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत की तरह हैं। 

वक्त है नजरिया बदलने का

Brut में दिए गए एक इंटरव्यू में गीता जे बताती हैं कि ” एक औरत अपने बच्चों की ख़ुशी, अपने हसबैंड के सपनों को आगे रखकर अपनी इच्छाएं, अपने सपने और ख्वाहिशों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ती है और जब उसे अपने बारे में सोचने का समय मिलता है तब तक वो 40 की उम्र पार कर चुकी होती है। ” असल में एक महिला अपने करियर का पीक टाइम अपने परिवार को बनाने में दे देती है, उसके बाद जब उसकी जिम्मेदारियां कम होती है तो समाज उसे इग्नोर कर देता है। इसीलिए जरूरत है हमे अपना नजरिया बदलने का और समाज की रटी-रटाई सोच को दिमाग से निकाल देना का। 

Read More From फैशन