एंटरटेनमेंट

Anupama में आने वाले हैं 5 शॉकिंग ट्विस्ट, बढ़ेगी काव्या और बा की नज़दीकियां

Megha Sharma  |  Jul 8, 2021
Anupama में आने वाले हैं 5 शॉकिंग ट्विस्ट, बढ़ेगी काव्या और बा की नज़दीकियां

रूपाली गांगुली के मशहूर शो अनुपमा (Anupama) में रोजाना ही कोई ना कोई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है और इस वजह से शो के मेकर्स भी दर्शकों को चौंकाने से पीछे नहीं हटते हैं। एक बार फिर शो में आपको एक बड़ा झटका देखने को मिलने वाला है। जी हां, आने वाले शो के एपिसोड्स में कई ऐसे मोड़ आएंगे, जिससे पूरा शाह परिवार बिखर जाएगा। तो चलिए आपको हम शो में आने वाले 5 ट्विस्ट के बारे में बताते हैं।

काव्या को औकात दिखाएगी राखी

अनुपमा के नए एपिसोड में आप काव्या को वनराज पर अपनी भड़ास निकालते हुए देखेंगे। जैसे ही काव्या को जानकारी मिलेगी कि वनराज की नौकरी चली गई है, वैसे ही वह बौखला जाएगी। वहीं शाह परिवार में राखी दवे की एंट्री होगी और वो सबको ये बताएगी कि केवल वनराज ही नहीं बल्कि काव्या की भी नौकरी चली गई है। इसके बाद शाह परिवार में खूब तमाशा देखने को मिलेगा। 

https://hindi.popxo.com/article/bollywood-first-superstar-actor-dilip-kumar-in-hindi

काव्या और बा आएंगे नज़दीक

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप काव्या और बा के बीच बॉन्डिंग बढ़ते हुए देखेंगे। सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस को शॉक लग सकता है। इन तस्वीरों में काव्या बेहद ही परेशान लग रही है और बा उसे संभालते हुए नज़र आ रहे हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/dilip-kumar-dies-at-98-amitabh-bachchan-akshay-kumar-and-other-actors-pays-tribute-in-hindi-956963

काव्या, अनुपमा को दिखाएगी नीचा

बा से अपनी नज़दीकियां बढ़ाने के बाद, काव्या उन्हें अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। एक-एक करके काव्या परिवार के सभी सदस्यों को अनुपमा से दूर करने की कोशिश करेगी और उसे नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी।

https://hindi.popxo.com/article/instagram-rich-list-2021-list-highest-earning-indian-celeb-in-hindi-956520

अनुपमा में आएगा नया किरदार

रिपोर्ट्स की माने तो अनुपमा के मेकर्स एक नए एक्टर की तलाश कर रहे हैं। यह किरदार अनुपमा के दोस्त के रोल को जस्टीफाई करते हुए दिखाई देगा। इस रोल के लिए अब तक मेकर्स 9 कलाकारों को अप्रोच कर चुके हैं। इस लिस्ट में राम कपूर, शरद केलकर, विशाल सिंह, राजीव खंडेलवाल और अरशद वारसी का नाम शामिल है। 

https://hindi.popxo.com/article/tentative-list-of-contestants-on-bigg-boss-15-in-hindi-953492

किंजल छोड़ देगी घर

आने वाले दिनों में शो में ऐसी स्थिति बनेगी कि किंजल को अपना परिवार बोझ लगने लगेगा। साथ ही राखी दवे भी किंजल को भड़का देगी। राखी, किंजल को सहाल देगी कि वह ससुराल वालों से कहीं दूर दूसरे घर में रहे। इस बात का पता चलते ही अनुपमा का दिल टूट जाएगा। अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में आपको इसी तरह के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट