रूपाली गांगुली के मशहूर शो अनुपमा (Anupama) में रोजाना ही कोई ना कोई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है और इस वजह से शो के मेकर्स भी दर्शकों को चौंकाने से पीछे नहीं हटते हैं। एक बार फिर शो में आपको एक बड़ा झटका देखने को मिलने वाला है। जी हां, आने वाले शो के एपिसोड्स में कई ऐसे मोड़ आएंगे, जिससे पूरा शाह परिवार बिखर जाएगा। तो चलिए आपको हम शो में आने वाले 5 ट्विस्ट के बारे में बताते हैं।
काव्या को औकात दिखाएगी राखी
अनुपमा के नए एपिसोड में आप काव्या को वनराज पर अपनी भड़ास निकालते हुए देखेंगे। जैसे ही काव्या को जानकारी मिलेगी कि वनराज की नौकरी चली गई है, वैसे ही वह बौखला जाएगी। वहीं शाह परिवार में राखी दवे की एंट्री होगी और वो सबको ये बताएगी कि केवल वनराज ही नहीं बल्कि काव्या की भी नौकरी चली गई है। इसके बाद शाह परिवार में खूब तमाशा देखने को मिलेगा।
काव्या और बा आएंगे नज़दीक
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप काव्या और बा के बीच बॉन्डिंग बढ़ते हुए देखेंगे। सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस को शॉक लग सकता है। इन तस्वीरों में काव्या बेहद ही परेशान लग रही है और बा उसे संभालते हुए नज़र आ रहे हैं।
काव्या, अनुपमा को दिखाएगी नीचा
बा से अपनी नज़दीकियां बढ़ाने के बाद, काव्या उन्हें अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। एक-एक करके काव्या परिवार के सभी सदस्यों को अनुपमा से दूर करने की कोशिश करेगी और उसे नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी।
अनुपमा में आएगा नया किरदार
रिपोर्ट्स की माने तो अनुपमा के मेकर्स एक नए एक्टर की तलाश कर रहे हैं। यह किरदार अनुपमा के दोस्त के रोल को जस्टीफाई करते हुए दिखाई देगा। इस रोल के लिए अब तक मेकर्स 9 कलाकारों को अप्रोच कर चुके हैं। इस लिस्ट में राम कपूर, शरद केलकर, विशाल सिंह, राजीव खंडेलवाल और अरशद वारसी का नाम शामिल है।
किंजल छोड़ देगी घर
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma