इन 5 तरीकों से बनाएं खुद को अपना बेस्ट फ्रेंड – 5 Tips to Love Yourself in Hindi
खुद की सराहना करें
कई बार ऐसा होता है कि आप जिंदगी की रेस जीतने के लिए खुद का ध्यान नहीं रखते हैं और खुद के साथ सही तरीके से पेश नहीं आते हैं। ऐसे में खुद की सराहना करना बहुत अधिक आवश्यक है। इस वजह जरूरी है कि आप अपने जीवन की छोटी-छोटी उपलब्धी पर जश्न मनाएं या फिर खुद की सराहना करें और खुद के साथ समय बिताएं।
दयालु रहें
खुद के साथ सहानुभूति रखना बहुत ही जरूरी है। यह वैसा ही है जैसा आपके बेस्ट फ्रेंड आपके साथ होने पर करते। आप जैसे हैं वैसे ही खुद को स्वीकार करें और दुनिया की नजरों से नहीं बल्कि खुद की नजरों से खुद को देखें। खुद को अंदर से संतुष्ट रखें और लोगों की सोच के अनुसार खुद को बदलने की कोशिश ना करें।
खुद को बहुत ज्यादा सीरियसली ना लें
अजीब-गरीब चीजों में मजा ढूंढने की कोशिश करें। खुद पर हंसना सीखें और खुद को बहुत ज्यादा सीरियसली लेना छोड़ दें। खुद के साथ मजा करना, घूमना सीखें और खुद के साथ हंसते हुए समय बिताना सीखें।
खुद की कंपनी में आराम ढूंढे
खुद के साथ एन्जॉय करना सीखें और खुद की कंपनी के साथ जीना सीखें। स्वतंत्र होने का मतलब केवल फ़ाइनेंशियल स्वतंत्र होने से नहीं है, इसका मतलब है कि आप खुद के साथ एकांत में रहना सीखें। खुद के साथ एक बॉन्ड बनाएं। साथ ही अकेले होने और अकेलापन महसूस करने के बीच के अंतर को समझें।
स्वीकारें
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag