बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से वे दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। तापसी के 31 वें जन्मदिन पर जानिए उनकी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर के बारे में कुछ खास बातें।
1. तापसी पन्नू की गिनती बेहद सिंपल व खूबसूरत एक्ट्रेसेस में की जाती है। तापसी के बचपन की ये तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे बचपन में कितनी क्यूट और शैतान रही हैं!
2. बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने से पहले तापसी पन्नू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। कैट की परीक्षा में 88% लाने वाली तापसी एमबीए करना चाहती थीं पर बीच में फिल्म का ऑफर मिल जाने से उन्होंने अपने करियर की दिशा बदल दी थी।
3. तापसी पन्नू ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वे कॉलेज के दिनों में एक्स्ट्रा पॉकेटमनी के लिए मॉडलिंग करती थीं।
4. शुरुआती दौर में तापसी की तीन फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें ‘बैड लक’ हीरोइन कहा जाने लगा था। लोग उनके साथ काम करने से कतराने लगे थे। कभी उनका नाम सुनकर एक्टर उन्हें रिजेक्ट कर देते थे तो कभी उन्हें लास्ट मोमेंट पर रिप्लेस कर दिया जाता था।
5. 2010 में तापसी पन्नू ने तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘चश्मे बददूर’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
6. वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म से तापसी ने बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल किया था। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था। अब वे फिल्म ‘बदला’ में अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं।
7. हाल ही में तापसी मुंबई में अपने आशियाने में शिफ्ट हुई हैं। अपने इस नए घर को उन्होंने बिलकुल अपने हिसाब से बनवाया और सजाया है।
8. जल्द ही तापसी अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नज़र आएंगी। हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘सूरमा’ काफी चर्चा में रही थी।
9. तापसी की बहन शगुन पन्नू भी उनकी तरह घूमने का काफी शौक रखती हैं। तापसी ने इस बार अपना मिडनाइट बर्थडे शगुन के साथ ही सेलिब्रेट किया था।
10. तापसी पन्नू की फिल्म ‘मुल्क’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में वे एक्टर ऋषि कपूर के साथ नज़र आएंगी।
तापसी पन्नू को हमारी ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
ये भी पढ़ें :
‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की केमिस्ट्री देख चौंक जाएंगे आप
सरदार के साथ ‘मनमर्जियां’ करके खुश हैं तापसी पन्नू!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma