ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Nature Quotes in Hindi

Nature Quotes in Hindi – हमारी जीवनदाता है प्रकृति, पढ़िए नेचर कोट्स व सुविचार

 

प्रकृति एक ऐसा उपहार है, जो साक्षात् ईश्वर के रूप में हमारे साथ रहता है। शुद्ध हवा, पानी, पहाड़, नदियां, समुद्र, पेड़-पौधे, बादल और न जाने क्या-क्या प्रकृति खुद में समेटे हुए है। प्रकृति को समझ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मगर अफसोस की बात है कि प्रकृति की गोद में रहते हैं हम उसकी कद्र नहीं करते। नदियों में कूड़ा फेंक देते हैं, पहाड़ों पर गंदगी कर आते हैं और यहां तक कि अपना घर साफ कर हम प्रकृति को गंदा करते रहते हैं। वैसै तो प्रकृति बहुत सहनशील है लेकिन समय आने पर ये विकत रूप धारण करना भी अच्छे से जानती है। इसलिए हमें प्रकृति को हमेशा प्रसन्न रखना चाहिए। हम आपके लिए लेकर आए हैं. प्रकृति को परिभाषित करते कुछ नेचर कोट्स, (Nature Quotes in Hindi, nature love quotes in hindi) इन्हें पढ़कर आप खुद को प्रकृति के और भी करीब पाएंगे।  मूड ऑफ स्टेटस

नेचर कोट्स – Nature Quotes in Hindi

 

यूं तो प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है और बदले में हमसे सिर्फ उसे साफ रखने और उसकी इज्जत करने की अपेक्षा रखती है। प्रकृति हमारे माता-पिता के समान होती है। जब तक हमारे सिर पर प्रकृति का हाथ होता है, हम खुश होते हैं। मगर जिस घड़ी प्रकृति हमारे सिर से अपना हाथ खींच लेती है, हम तहस-नहस हो जाते हैं। 2013 में आई केदारनाथ की प्रलय इसका जीता-जागता उदाहरण है। हमें प्रकृति का सम्मान करते हुए उसकी हर पल रक्षा करनी चाहिए और उसे गंदा करने से बचना चाहिए। पढ़िए प्रकृति के ऊपर कुछ नेचर कोट्स (Nature Quotes in Hindi)। 
Nature Quotes in Hindi

Nature Quotes in Hindi

 

1- प्रकृति की तरह ज़िन्दगी के भी मौसम होते हैं
इसलिए प्रकृति की तरह ज़िन्दगी के 
हर मौसम का आनंद उठायें
2- हमने गर लगाए खूब सारा पेड़
काम वो हमारे ही आएगा,
सींचेंगे गर हम उसे रोज
साथ वो हमारा जीवन भर निभाएगा
3- प्रकृति की सभी चीजों में कुछ ना कुछ अद्भुत है 
कृति से रुबरु होने के बाद ही, 
मुझे खुद से रुबरु होना आया 
4- जितना आप प्रकृति को प्रेंम देंगे
वो उतना ही आपको भी प्रेम देगी।
5- जब आप प्रकृति से सच्चा प्यार करते हैं तो
आपको दुनिया की हर जगह खूबसूरत लगेगी
6- ये झरने की महक, ये चहचहाती चिड़ियाँ
खूबसूरत है दुनिया और खूबसूरत है कुदरत
7- प्रकृति से आप जितना लेने की उम्मीद करते हैं
उससे कई गुना वो तुम्हे देने के लिए सक्षम हैं
इसलिए प्रकृति से खुलकर मांगे
8- भूलकर भी मत काटना किसी पेड़ को
इनमें भी बसती है जान
नहीं रहेंगे अगर पेड़
तो यह धरती हो जाएगी सुनसान
9- जब भी कभी उदास होना तो
निकल पड़ना कुदरत को देखने
जितनी ये खूबसूरत है आपको भी
उतना ही खूबसूरत बना देगी
10- हवा की सरसराहट
चिड़िया की चचहाहट
समुद्र का शोर
जंगलों में नाचते मोर
इनका नहीं कोई मोल
क्योंकि प्रकृति है अनमोल

 

प्रकृति पर स्टेटस – Nature Status in Hindi

 

जितना सुकून एक बच्चे को मां की गोद में मिलता है, उतना ही सुकून इंसान को प्रकृति की गोद में भी मिलता है। शहर की भीड़-भाड़ के बीच हम प्रकृति का आनंद नहीं ले पाते इसलिए छुट्टियां मनाने कभी उत्तराखंड तो कभी कहीं और निकल जाते हैं। एक ऐसी जगह जहां प्रकृति के नजारे कूट-कूट कर भरे हों और प्रकृति खुल कर हमें सांस लेने में मदद करे वहां दुखी इंसान भी खुश हो जाता है। जब कभी मन उदास हो, आप प्रकृति में गोद में अपने आंसू छलका कर देखिएगा, वह कभी आपको निराश नहीं करेगी और आपके सारे दुख और दर्द खुद में समेट लेगी। पढ़िए प्रकृति यानी नेचर स्टेटस (Nature Status in Hindi) और अपने उदास मन को खुश कर लीजिये। 
Nature Status in Hindi

Nature Status in Hindi

 

1- प्रकृति माँ को अच्छी तरह पता है कि बदला कैसे लेना है, इसलिए प्रकृति को चोट पहुंचाने के पहले सावधान हो जाओ।
2- हम मानव निर्मित नियमों को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन प्रकृति के नियमों के विरुद्ध हमारा बस नहीं चल सकता।
3- प्रकृति आपको जीवन के पाठ का सबसे अच्छा उदाहरण देगी, बस अपनी आँखें खोलो और देखो।
4- हमारी दूसरी मां, प्रकृति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी पहली मां जिसने तुम्हें जन्म दिया है।
5- प्रकृति हम पर निर्भर नहीं है, हम प्रकृति पर निर्भर हैं, इसलिए इसका नुकसान करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें।
6- संगीत और कला की तरह, प्रकृति का प्रेम एक साधारण भाषा है, जो रंग, रूप, भेद, राजनीतिक या सामाजिक सीमाओं से परे है।
7- प्रकृति के बारे में पढ़ना उचित है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति जंगल में जाता है और ध्यान से सुनता है, तो वह किताबों में जो है, उससे अधिक सीख सकता है।
8- चाहे आपकी मनोदशा कैसी भी हो, प्रकृति के करीब आप हमेशा शांत और अच्छा महसूस करेंगे।
9- प्रकृति में आपकी गहरी जड़ें हैं, फिर चाहे आप आप कोई भी हों, कहें भी रहतें हों, या किसी भी तरह का जीवन जीते हों, आप प्रकृति से हर रूप में जुड़े रहेंगे।
10- प्रकृति को पर्यटन स्थल समझते हुए हम केवल यह जानते हैं कि इसे प्रदूषित कैसे करना है। प्रकृति एक पर्यटक स्थल नहीं है, यह हमारा घर है, कृपया इसे साफ रखें।

 

प्रकृति पर सुविचार – Nature Thoughts in Hindi

 

जो लोग हमेशा प्रकृति के करीब रहते हैं, वे काफी खुशकिस्मत होते हैं। नदियों की कल-कल करती आवाज़ जैसे कानों में रस घोलती है। चिड़ियों का चहचहाना जैसे मन में कई तरंगे उत्पन्न कर देता है। दूर नजर आ रहा वो पहाड़ जैसी हमें अपनी ओर खींचता है। विशाल, दूर तक फैला समुद्र हमारी खुशियों में रंग भर देता है और हम फिर से एक बार अपने बचपन में पहुंच जाते हैं। प्रकृति का सम्मान करिए, वो बदले में हमें खुशियों से भर देगी। पढ़िए प्रकृति पर सुविचार (natural beauty quotes in hindi, nature thoughts in hindi)।
Nature Thoughts in Hindi

Nature Thoughts in Hindi

 

1- चलो आज एक नई प्रार्थना करते हैं
धैर्य, त्याग, अनुशासन और समर्पण से
अपने संस्कारों को सीचते हैं,
लोभ, मोह, स्वार्थ और द्वेष को छोड़ते हैं
चलो हम प्रकृति से कुछ सीखते हैं।
2- कुदरत का करिश्मा है, देखो चारों तरफ हरियाली है,
हम इनको हैं काटते और यह करती हमारी रखवाली है।
3- कुदरत ने क्या खूब रंग दिखाया है,
इंसानों को प्रकृति दोहन का सबक सिखाया है,
घर में कैद होने के बाद समझ आया है,
कि प्रकृति को हमने कितना रुलाया है।
4- प्रकृति हमें पीने को पानी, सांस लेने को शुद्ध हवा, 
पेट के लिये भोजन, रहने के लिये जमीन, पशु-पक्षी,
पेड़-पौधे आदि हमारी बेहतरी के लिये उपलब्ध कराती है।”
हमें प्रकृति को हमेशा साफ रखना चाहिए
और विनाश से बचाना चाहिए।
5- हमारा पहला कर्तव्य प्रकृति की सुरक्षा,
इससे बड़ा काम नहीं कोई दूजा,
प्रकृति का संरक्षण फर्ज है हमारा,
क्योंकि प्रकृति से ही जुड़ा है जीवन हमारा।
6- पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,
इसे बस आता है सबको अपनाना।
7- सुहाना मौसम, हवा का तराना,
खुशरंग है प्रकृति का हर नजारा।
8- बूझा जिसने वही है सयाना,
प्रकृति में ही छुपा है अपार खजाना
9- ये प्यारी ओस की बूंदे,
ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,
ये लहराते हवा के झोकें,
सब हैं प्रकृति का तोहफे।
10- यह धरा, ये हवा, ये गगन, ये पवन सब हैं प्रकृति के ही फूल,
इनका एहसास ही है जीवन की खुशबू और जिंदगी का मूल।
ये भी पढ़ें-

 

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

14 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT