इसके लिए आपको केवल गुलाब जल को अपने चेहरे पर स्प्रे करना है और 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखना है। इसके बाद गीले टिशु या फिर कॉटन बॉल से अपना चेहरा साफ कर लें। ये आपके चेहरे पर जमा सारी धूल मिट्टी को निकाल देगा और कुछ ही मिनटों में ग्लोइंग, निखरी स्किन देगा।
शहद आपके त्वचा के कॉम्प्लेक्शन को ब्राइट करता है और चेहरे को जवां नेचुरल ग्लो देता है। इसके लिए एक चम्मच शहद लें और उसमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छे से कुछ मिनटों के लिए मसाज करें। इसके बाद गीली कॉटन बॉल या टिशू से इसे साफ कर लें और हो गया।
टमाटर अपनी नेचुरल ब्लीचिंग प्रोपर्टीज के लिए मशहूर हैं। ये तुरंत ही आपकी त्वचा को लाइटन करते हैं। इसके लिए केवल टमाटर को दो हिस्सों में काटें और अपने चेहरे पर रब करें। कम से कम 10 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें। आपको खुद ही अपने चेहरे पर सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगेगा।
नींबू और शहद आपकी त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देता है। इसके लिए एक टेबलस्पून नींबू का रस और एक टेबलस्पून शहद लें। दोनों को मिला कर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें।
बेसन एक अच्छे क्लींज़र का काम करता है और आपको खूबसूरत ग्लो देता है। इस वजह से अगर आपको लग रहा है कि आपकी स्किन डल हो रही है तो इसके लिए आप 2 टेबलस्पून बेसन को 1 टेबलस्पून दूध और गुलाब जल में मिला लें। इसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें और बस कुछ ही मिनटों में आपको ग्लोइंग, निखरी त्वचा मिल जाएगी।