ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
दिवाली पर इन घरेलू नुस्खों से दें खुद को ग्लोइंग लुक- Home Remedies for Instant Glowing Look for Diwali 2020

DIY: दिवाली पर चेहरे को देना है इंस्टेंट ग्लो तो बहुत काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे

दिवाली अब बस कुछ ही दिनों में आने वाली है और ऐसे में शायद आपका काम भी बढ़ गया होगा। दिवाली की शॉपिंग से लेकर घर की साफ-सफाई के बीच शायद खुद के लिए वक्त निकाल पाना आपके लिए मुश्किल होगा। इस वजह से अगर आप दिवाली (Diwali 2020) तक भी अपनी त्वचा के लिए कुछ नहीं कर पाती हैं तो यहां दिए हुए घरेलू नुस्खे (Home Remedies) बहुत काम आएंगे।
दरअसल, ये घरेलू नुस्खे आपको इंस्टेंट ग्लोइंग लुक (Instant Glowing Skin) देंगे और आपकी सारी थकावट को दूर कर देंगे। तो चलिए बिना वक्त गवाए आपको बताते हैं ये काम के घरेलू नुस्खें।

दिवाली पर इन घरेलू नुस्खों से दें खुद को ग्लोइंग लुक- Home Remedies for Instant Glowing Look for Diwali 2020

गुलाब जल करेगा जादू

इसके लिए आपको केवल गुलाब जल को अपने चेहरे पर स्प्रे करना है और 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखना है। इसके बाद गीले टिशु या फिर कॉटन बॉल से अपना चेहरा साफ कर लें। ये आपके चेहरे पर जमा सारी धूल मिट्टी को निकाल देगा और कुछ ही मिनटों में ग्लोइंग, निखरी स्किन देगा।

https://hindi.popxo.com/article/best-winged-eyeliner-hacks-in-hindi

शहद और ऑलिव ऑयल

शहद आपके त्वचा के कॉम्प्लेक्शन को ब्राइट करता है और चेहरे को जवां नेचुरल ग्लो देता है। इसके लिए एक चम्मच शहद लें और उसमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छे से कुछ मिनटों के लिए मसाज करें। इसके बाद गीली कॉटन बॉल या टिशू से इसे साफ कर लें और हो गया।

https://hindi.popxo.com/article/diwali-gift-ideas

नेचुरल शाइन के लिए टमाटर

टमाटर अपनी नेचुरल ब्लीचिंग प्रोपर्टीज के लिए मशहूर हैं। ये तुरंत ही आपकी त्वचा को लाइटन करते हैं। इसके लिए केवल टमाटर को दो हिस्सों में काटें और अपने चेहरे पर रब करें। कम से कम 10 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें। आपको खुद ही अपने चेहरे पर सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगेगा।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/follow-these-saree-hacks-for-stress-free-diwali-in-hindi

नींबू और शहद

नींबू और शहद आपकी त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देता है। इसके लिए एक टेबलस्पून नींबू का रस और एक टेबलस्पून शहद लें। दोनों को मिला कर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें।

https://hindi.popxo.com/article/happy-diwali-wishes-quotes-in-hindi

डलनेस दूर करने के लिए बेसन

बेसन एक अच्छे क्लींज़र का काम करता है और आपको खूबसूरत ग्लो देता है। इस वजह से अगर आपको लग रहा है कि आपकी स्किन डल हो रही है तो इसके लिए आप 2 टेबलस्पून बेसन को 1 टेबलस्पून दूध और गुलाब जल में मिला लें। इसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें और बस कुछ ही मिनटों में आपको ग्लोइंग, निखरी त्वचा मिल जाएगी।

04 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT