त्वचा के लिए एवोकाडो ऑयल के हैं ये फायदे- Avocado Oil Benefits for Skin in Hindi
एवोकाडो ऑयल को लेकर लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि वो इसे भी एसेंशियल ऑयल समझ लेते हैं, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। एवोकाडो ऑयल एसेंशियल ऑयल नहीं होता बल्कि कैरियर ऑयल होता है और इसका इस्तेमाल एसेंशियल ऑयल के साथ किया जाता है।
इची स्किन को करे शांत
एवोकाडो ऑयल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो रैश और माइल्ड एलर्जी की वजह से होने वाली इचीनेस को कम करती है।
चेप्ड और ड्राई स्किन को करे हील
इस तेल में हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। नियमित रूप से तेल का त्वचा पर इस्तेमाल करने से चेप्ड और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है। यह तेल काफी मोटा होता है और इसमें मौजूद स्वास्थ्यवर्धक सामग्री आपकी त्वचा को भी स्वस्थ और हाइड्रेट रखती है।
पराबैंगनी किरणों से त्वचा को बचाएं
इस तेल में त्वचा को सूरज की पराबैंगनी किरणों से बचाने की क्षमता है। ये पराबैंगनी किरणें त्वचा के लिए काफी हानिकारक होती हैं और इस वजह से त्वचा को सूरज की किरणों से बचाए रखना बहुत जरूरी है। त्वचा पर एवोकाडो ऑयल लगाने से एक फाइन लेयर बन जाती है, जिससे त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहती है।
चोट को भी करे ठीक
किसी भी तरह के स्किन डैमेज से बचने के लिए आपको नियमित रूप से एवोकाडो ऑयल को लगाना चाहिए। यह तेल कई तरह से त्वचा को स्वस्थ और सुरक्षित रखने का काम करता है। इसमें मौजूद बेटा कैरोटीन, प्रोटीन, फैटी एसिड, विटामिन ए, डी और ई कुछ ऐसे की एलिमेंट हैं, जो त्वचा के लिए काफी लाभकारी हैं। ये ना केवल त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं बल्कि तेजी से किसी भी चोट को भरने में भी मदद करते हैं।