एक ऐसी आवाज जिसे सुनकर कभी आंखें भर आती हैं तो कभी चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। कभी घाव पर मरहम का काम करती है तो कभी अकेलेपन का साथी बन जाती है। उर्दू की जायदाद समझी जाने वाली ग़ज़ल और शायरी को आम आदमी तक पहुंचाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो हैं जगजीत सिंह। उन्हें ग़ज़ल की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। उनकी आवाज आज भी इस शोर- शराबे से भरी दुनिया में सुकून महसूस कराती है। जगजीत सिंह ने ग़ज़लों को ना सिर्फ खूबसूरत अंदाज में गाया बल्कि उसमें नए प्रयोग कर ग़ज़लों को आम लोगों की जुबां पर भी लाने का काम किया। हालांकि गजलों में नए प्रयोग करने पर उनकी आलोचना भी हुई लेकिन धुन के पक्के जगजीत सिंह ने संगीत और ग़ज़ल की प्रस्तुति में थोड़ा बदलाव कर आम आदमी को जिंदगी के सुर दिए। कहते हैं, आवाज में दर्द और शब्दों में जज्बात तब तक नहीं आते जब तक आपके दिल में भावनाओं का सैलाब ना हो। इस बात से शायद ग़ज़ल की दुनिया के जादूगर जगजीत सिंह अच्छी तरह वाकिफ थे। अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले जगजीत सिंह की खुद की जिंदगी भी बेहद अजीबोगरीब थी, जिसमें दर्द, प्यार और कड़वाहट सभी का मेल था। जगजीत सिंह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन निशानी के तौर पर उनकी खूबसूरत ग़ज़लें हमेशा उनकी यादों को हमारे दिलों में जिंदा रखेंगी। यहां पेश कर रहे हैं जगजीत सिंह के कुछ ऐसे चुनिंदा गाने जो जिंदगी के हर रंग को बखूबी बयां करते हैं …
1 – सॉन्ग – चिठ्ठी ना कोइ सन्देश, जाने वो कौन सा देश ….
फिल्म – दुश्मन (1998)
2 – सॉन्ग – तुमको देखा तो ये ख्याल आया ….
फिल्म – साथ- साथ
3 – सॉन्ग – प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है ….
एलबम – प्यार का पहला ख़त
ये भी पढ़ें – दिल को छू जाएंगे बॉलीवुड के ये 7 खास गाने
4- सॉन्ग – कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे …
फिल्म – तुम बिन
5 – सॉन्ग – होठों से छू लो तुम ….
फिल्म – प्रेम गीत (1981)
ये भी पढ़ें -विदाई के टॉप 8 बॉलीवुड गीत, जो हर दुल्हन को शादी से पहले देखने चाहिए
6 – सॉन्ग – होश वालों को खबर क्या ….
फिल्म – सरफरोश
7 – सॉन्ग – तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो ….
फिल्म – अर्थ
8 – सॉन्ग – हजारों ख्वाहिशें ऐसी….
फिल्म – मैं गा़लिब
9 – सॉन्ग – गम का खजाना तेरा भी है मेरा भी….
फिल्म – गम का खजाना तेरा
10 – सॉन्ग – बात निकली है तो दूर तलक जाएगी ….
फिल्म – गम का खजाना तेरा
ये भी पढ़ें -बॉलीवुड के इन 5 गानों की वजह से सोनू हैं सबके फेवरिट
11 – सॉन्ग – ये दौलत भी ले लो ये शौहरत भी ले लो ….
एल्बम – आज
13 – सॉन्ग – हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी ….
एल्बम – सज़दा
13 – सॉन्ग – तेरा चेहरा है आईने जैसा ….
एल्बम – फॉरगेट मी नॉट
14 – सॉन्ग – जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया ….
एल्बम – सज़दा
15 – सॉन्ग – शाम से आंख में नमी सी है….
एल्बम – मरासिम
16 – सॉन्ग – जब सामने तुम आ जाते हो ना जाने क्या हो जाता है …
एल्बम – दिल कहीं होश कहीं
17 – सॉन्ग – अगर हम कहें और वो मुस्कुरा दें …
एल्बम – अगर हम कहें और वो
18 – सॉन्ग – झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं …
फिल्म – अर्थ
19 – सॉन्ग – प्यार मुझसे जो किया तुमने …
फिल्म – साथ- साथ
20 – सॉन्ग – दिल ए नादाँ तुझे हुआ क्या है …
एल्बम – मिर्जा गा़लिब
ये भी पढ़ें -गीता के इन उपदेशों में छुपा है जीवन के सभी सवालों का जवाब