ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
अब व्हाट्सऐप के जरिए भी पता कर सकते हैं ट्रेन का स्टेट्स, जानिए कैसे

अब व्हाट्सऐप के जरिए भी पता कर सकते हैं ट्रेन का स्टेट्स, जानिए कैसे

यूं तो अब ज्यादातर सरकारी काम हाइटेक तरीके से होने लगे हैं लेकिन भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर कभी- कभी ट्रेन अपडेट लेने के लिए थोड़ा ज्यादा ही समय लग जाता है। और कहीं इंटरनेट की स्पीड स्लो हुई तो फिर तो क्या कहना। रेलवे ने इस परेशानी को देखते हुए हाल ही में एक मोबाइल नंबर जारी किया है। इंटरनेट के बढ़ते उपभोक्ताओं को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने भी अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली ट्रेन की जानकारी सोशल मेसेजिंग एप यानि व्हाट्सऐप पर देने का फैसला किया है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने मेक माय ट्रिप के साथ हाथ मिलाया है।

दरअसल होता क्या है जब हम ट्रेन से सफर करते हैं तो हमें ध्यान रखना होता है कि ट्रेन कितने बजे की है? कहीं टाइम तो नहीं बदल गया है? या फिर ट्रेन लेट तो नहीं है? हमें अब तक ऐसे जवाब जानने का कोई एक सरल तरीका नहीं मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। न आपको स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही बार- बार आईआरसीटीसी की वेबसाइड खोलनी और बंद करनी पड़ेगी। बस व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजिए और 10 सैकेंड के अंदर ही जवाब होगा हाजिर।

ट्रेन की जानकारी पाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें

स्टेप 1

Screenshot 20180731-112952

ADVERTISEMENT

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में ये मोबाइल नंबर 7349389104 सेव करना होगा।  

स्टेप 2

22797705-9ace-430d-b530-d2cfe09c4e63

अब इसके बाद अगर आपको किसी ट्रेन के बारे में पता करना हो तो अपना व्हाट्सऐप खोलिए और इस मोबाइल नंबर पर जिस ट्रेन की जानकारी लेनी हो उसका ट्रेन नंबर भेज दें।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3

Screenshot 20180731-130548

मैसेज भेजने के साथ- साथ ही ट्रेन की सभी जानकारी आपको भेज दी जाएगी।

अगर मैसेज का जवाब न आए तो ?

ADVERTISEMENT

Screenshot 20180731-113209

कभी- कभी हो सकता है कि सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रेलवे तक मैसेज नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में मैसेज पर डबल टिक नहीं आने पर फिर से भेजें या थोड़ा इंतजार कर लें। भेजे गए मैसेज पर ब्लू टिक आ जाता है तो समझ लें कि मैसेज सर्वर तक पहुंच गया है। इसके बाद रेलवे व्हाट्सऐप पर ट्रेन की जानकारी भेज देगा।

इन्हें भी पढ़ें –

1. ट्रेन के सफर में इन 11 तरह के लोगों से होती है हर किसी की मुलाकात
2. अब ऐसे होगा आपका मोबाइल फोन और भी जल्दी चार्ज
3. वेट लॉस में आपकी मदद करेंगे ये 5 फिटनेस मोबाइल ऐप

ADVERTISEMENT
31 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT