इंसानों का अपने पेट्स से खासा लगाव रहता है। आजकल तो ज्यादातर लोग अपने घरों में पेट्स रखना पसंद करते हैं। ये पेट्स देखते ही देखते उनके घर-परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। वो जिस दिन उसे घर लाते हैं वो दिन उनके पेट्स के साथ-साथ उनके लिए बेहद खास हो जाता है। अब तो पेट्स का भी हर साल बर्थडे मानने का चलन हो गया है। वैसे इसमें बुराई ही क्या है ! जब आपके लिए आपका बर्थडे स्पेशल हो सकता है तो आपके पेट्स के लिए क्यों नहीं। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि पेट्स के लिए केक कहां से ऑर्डर करेंगे? तो ये समस्या हम हल कर देते हैं, यहां हम आपको ऐसी शानदार बेकरी शॉप्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप अपने पेट्स के लिए केक ऑर्डर कर सकते हैं।
पेट्स फ्रेंडली बेकरी शॉप्स Pets Bakery Treats Shop List in Hindi
1. पॉ पेटीसरी (Paw Petisserie)
पॉ पेटीसरी कंपनी के मेनू पर डॉग्स और कैट्स दोनों के लिए फूड्स लिस्ट अवेलेबल हैं। इसमें फिश जेर्की, चिकन जेर्की, सैल्मन जेर्की, सालामी, डक जेर्की और पोर्क जेर्की शामिल हैं। इसके साथ ही Paw Petisserie डॉग्स और कैट्स के लिए बिस्किट भी बनाती हैं. बिस्किट कई वैरायटी में बनते हैं, इसमें चिकन, राइस-कोकोनट, पनीर और पीनट बटर-मटन आदि शामिल हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि जेर्की भी डिफरेंट फ्लेवर में आता है। इसमें पोर्क, सैल्मन, डक शामिल हैं. यह कंपनी डॉग्स और कैट्स के लिए चिकन, मटन, बनाना, स्ट्रॉबेरी-कोकोनट, ब्लूबेरी-बनाना, पीनट बटर-बनाना, करोब-पीनट बटर, स्वीट पोटेटो-चिकन, एप्पल-मैंगों फ्लेवर की आइसक्रीम तैयार करती है। इतना ही नहीं कंपनी डॉग्स और कैट्स के लिए कैरब ब्राउनी, स्ट्रॉबेरी जैम, ऐप्पल जैम, कैरब पीनट बटर फज, ऑर्गेनिक पीनट बटर, बनाना- पीनट बटर स्ट्रिप्स, और ड्राई बेकन स्ट्रिप्स जैसे इटिंग प्रोडक्ट्स भी बनाती हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स नैचुरल होते हैं। ये शुगर और प्रिजर्वेटिव फ्री भी होते हैं। आप अपने पेट्स के टेस्ट के अकॉर्डिंग उनके लिए इन प्रोडक्ट्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं।
2. गोल्डनपॉस (Goldenpaws)
गोल्डनपॉस कंपनी समझती हैं कि आपके पेट्स कितने इंपॉर्टेंट हैं। इसलिए यह कंपनी डॉग्स के फिजिकल और मेंटल हेल्थ डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर कई वैरायटी में इटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स ग्लूटेन फ्री होते हैं. साथ ही इन प्रोडक्ट्स को स्लो बेक/कूक किया जाता है, जिससे इनकी न्यूट्रीशनल वैल्यू बनी रहती है. इनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स क्रंची और यमी होते हैं। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स फ्रेश, होममेड और हाई क्वालिटी वाले हैं। सभी प्रोडक्ट्स नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होते हैं। इनमें कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर, प्रिजर्वेटिव, सॉल्ट और शुगर नहीं होता है।
3. बेकर्स डोजेन पेट्स बेकरी (Barker’s Dozen pet bakery)
यह बेकरी पेट्स के लिए हेल्दी, यमी, फिलर फ्री और नैचुरल इंग्रीडिएंट्स प्रोडक्ट्स बनाती है। इस पर लोग ट्रस्ट करते हैं, यही वजह है कि Barker’s Dozen pet bakery ने इस इंडस्ट्री में काफी नाम कमा लिया है। यह कंपनी वादा करती है कि पेट्स के लिए हमेशा फ्रेश प्रोडक्ट्स ही डिलीवर करती है।
आपको बता दें कि इस कंपनी के बनाए गए प्रोडक्ट्स ह्यूमन टेस्टेड हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा, ये ह्यूमन टेस्टेड हैं, लेकिन पेट्स काफी पसंद करते हैं। बार्कर डोजेन पेट्स के लिए एक न्यूट्रीशिएस ट्रीट्स लेकर आता है।
4. द फ्लौफ बेकरी (The Floof Bakery)
यह कंपनी पेट्स के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोडक्ट्स बनाती है। इसमें हेल्दी ट्रीट्स, केक, आइसक्रीम आदि शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स को खासतौर पर पेट्स के टेस्ट और हेल्थ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह कंपनी केक और सॉफ्ट आइटम्स को दिल्ली एनसीआर में डिलीवर करती है। जबकि ड्राई ट्रीट को पूरे इंडिया में शिप किया जा सकता है। अगर आपके पास पेट्स हैं, उसका बर्थ-डे या कोई स्पेशल ओकेजन है, तो आप उसके लिए प्रोडक्ट्स को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। यह कंपनी कस्टमाइज की फैसिलिटी भी देता है।
5. सिम्बास बेकरी (Simba’s Barkery)
यह कंपनी नोएडा में लोकेटेड है। यह फिलहाल क्लाउड किचन का काम कर रही है। यह पेट्स के लिए ट्रीट्स तैयार करती है। इसमें पपकेक्स, डोनट्स, ब्राउनी केक आदि शामिल है। यह बेकरी पेट्स के लिए हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है। सभी प्रोडक्ट्स नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स