स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" पिछले 10 सालों से दर्शकों को लुभाता आया है। पहले जहां सीरियल की कमान अक्षरा- नैतिक यानि हिना खान और करण मेहरा ने संभाल रखी थी, वहीं लीप के बाद दूसरी जेनरेशन में यह ज़िम्मेदारी कार्तिक- नायरा यानि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी निभा रहे हैं। पिछले 10 सालों के दौरान सीरियल में कई किरदार आए और चले गए। मगर दर्शकों का प्यार सीरियल के लिए कम न हुआ। अब फिर से सीरियल में होने जा रही है एक नए किरदार की एंट्री, जो लेगी कार्तिक की ज़िंदगी में नायरा की जगह।
यह तो हम आपको बता चुके हैं कि सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में 5 साल का लीप आने वाला है। लीप के बाद सीरियल की कहानी में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां तक कि कई नए किरदारों की एंट्री भी होगी। इन्हीं में से एक चेहरा एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी का भी है।
लीप के बाद जब सभी घरवालों को लगेगा कि नायरा की मौत हो चुकी है, तब इसी बीच पंखुड़ी के किरदार की सीरियल में एंट्री होगी। घरवाले पंखुड़ी का रिश्ता कार्तिक के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। दर्शकों को सीरियल में पंखुड़ी और मोहसिन का रोमांस भी देखने को मिल सकता है। एक इंटरव्यू में पंखुड़ी ने सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से जुड़ने की खबर को पक्का किया है।
इसी इंटरव्यू में पंखुड़ी अवस्थी ने कहा, "सीरियल में मेरा किरदार एक साधारण और मैच्योर लड़की का होगा। परिवार में वह सभी का दिल जीत लेगी। हां, मैं सीरियल में मोहसिन के अपोज़िट नजर आऊंगी। मैं जानती हूं कि दर्शकों के बीच नायरा और कार्तिक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में मुझे नहीं लगता लोग कार्तिक- नायरा को अलग होते देखना पसंद करेंगे। मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि लोगों के बीच मेरा किरदार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।"
एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी काफी समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वे सीरियल "क्या कसूर है अमला का" में नज़र आईं थीं। साल 2018 फरवरी में पंखुड़ी अवस्थी टीवी एक्टर गौतम रोडे के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। दोनों की लव मैरिज थी। बता दें कि गौतम रोडे उम्र में पंखुड़ी अवस्थी से 14 साल बड़े हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
... अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में ... तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा - अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
ये भी पढ़ें-
ये रिश्ता क्या कहलाता हैः नायरा की हुई मौत, पारुल चौहान के बाद शिवांगी जोशी ने भी छोड़ा सीरियल?
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा पहली बार नज़र आईं वर्ल्ड कप में, फनी फेस बनाकर हो गईं वायरल
दिशा पाटनी की हाॅट तस्वीरें देख कैसा लगता है उनके पापा को, ‘भारत’ एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा