ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की ‘कीर्ति’ मोहिना कुमारी का कीमती सामान हुआ चोरी, फैंस से की ये अपील

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की ‘कीर्ति’ मोहिना कुमारी का कीमती सामान हुआ चोरी, फैंस से की ये अपील

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहिना कुमारी सिंह का हाल ही में कीमती सामान चोरी हो गया है। दरअसल मोहिना कुमारी शॉपिंग के लिए मुंबई के एक मॉल में गई थीं जहां कार पार्किंग में खड़ी उनकी कार से चोरों ने कई कीमती सामान चुरा लिए। ये चोरी उनकी कार का शीशा तोड़ कर की गई। चोरी की खबर मोहिना कुमारी सिंह ने सोशल मीडिया पर दी।

36659207 429841500851377 8727094484266909696 n

कार से चोरी हुआ कीमती सामान

मोहिना कुमारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये सभी को इस चोरी की खबर दी। उन्होंने लिखा है कि, “मेरी कार मलाड के ऑर्बिट मॉल के पास खड़ी थी। दुर्भाग्वश मैं अपने ड्राइवर को साथ नहीं ले गई थी। मुझे एक घंटे का काम था और उसे खत्म कर मैं अपनी कार के पास वापस पहुंची। मैंने देखा मेरी कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा हुआ सारा सामान चोरी हो चुका था। मेरे बैग में मेरा आई पैड रखा हुआ था, मुझे नहीं समझ आ रहा कि इसे कैसे ट्रेस करूं, क्योंकि उसे तभी ट्रेस किया जा सकता है जब उसका इंटरनेट चल रहा हो। क्या आपके पास इसके लिए कोई सुझाव है ?”

Mohena- Kumari- Post-1

ADVERTISEMENT

चोरी के बाद फैंस से की ये अपील

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मोहिना लिखती हैं कि, “ईमानदारी से बताऊं तो सबसे ज्यादा दुख मुझे मेरे मेकअप आर्टिस्ट राज दादा का मेकअप बैग चोरी हो जाने का है। उस बैग में करीब साठ हजार का सामान था। मुझे नहीं लगता कि वो मेकअप चोरों के किसी भी काम का होगा। यहां तक कि पुलिस को भी यही लगता है कि चोरों ने वो बैग कहीं फेंक दिया होगा। इसलिए उस एरिया में या उसके आस- पास रहने वाले सभी लोगों से मेरी अपील है कि यदि आपको कहीं भी काले रंग का कोई बैग लावारिस पड़ा हुआ दिखाई दे तो प्लीज उसकी एक फोटो लेकर मुझसे या फिर मलाड के बांगुर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।”

Mohena- Kumari- Post-2

हाल ही में हुआ है रोका

बता दें कि “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह रीवा की राजकुमारी हैं। कुछ ही दिन पहले बड़े ही शाही अंदाज़ में उनका रोका हुआ है। इस रोके को काफी प्राइवेट रखा गया था। खबरों की मानें तो उनके को- स्टार्स को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Mohena-kumari-singh-is-getting-married

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की राजकुमारी का हुआ रोका!

कार्तिक- नायरा का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, तलाक के बाद फिर हो रहे हैं एक

ADVERTISEMENT

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिसंबर में करेगी शादी!

24 Oct 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT