विश्व कप 2019 में 16 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस के आधार पर 89 रनों से मात दी। आपको बता दें कि यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में हुआ था। भारत ने अपना इतिहास जारी रखते हुए पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैच में 7वीं बार हराया। पूरा देश टीम इंडिया की इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपने- अपने अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे यानि कि छोटे नवाब तैमूर अली खान पटौदी (Taimur Ali Khan Pataudi) ने बड़े ही क्यूट अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की।
दरअसल, तैमूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में तैमूर टीम इंडिया के रंग वाली नीली टीशर्ट यानि जर्सी पहने हुए हैं और मुस्कुराते हुए एक पैर पर खड़े होकर सलामी देते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर फैन्स और क्रिकेट टीम को बेहद पसंद आ रही है।
बॉलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वे इंडिया लिखी हुई टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'बधाई हो टीम भारत।'
Congratulations team Bharat... from #Bharat pic.twitter.com/KV48tqHHvc
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 16, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
Wow! What year was this?? How nice to see such sportsmanship in the crowd. 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 #IndiaVsPakistan https://t.co/mZ3wvnG3m0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2019
वहीं अनिल कपूर ने इंडिया के मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के फील्ड पर जश्न मनाने की तस्वीरें साझा करते हुए इस शानदार जीत की उन्हें बधाई दी है।
All eyes were glued to the screens today! A fantastic match & a great win! Sunday well spent! Congratulations #TeamIndia!! #IndvsPak #CW19 #CCWorldCup2019 @BCCI pic.twitter.com/CZzNEKO7O8
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 16, 2019
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने लिखा कि यह सात जन्मों का अटूट रिश्ता है, आज सातवां फेरा भी पूरा हुआ। उन्होंने पाकिस्तान को यूं ही हारते रहने की सलाह भी दी।
Yeh saat janmo ka rishta atoot hai. Aaj saatwa phera bhi poora hua, pakistan - tum yu hi haarte rehna! 7th consecutive WC loss to India! Mighty congratulations to the #MenInBlue! Thank u for keeping our flag soaring high, proud of u! Jai Hind. 🇮🇳 #IndiavPakistan #BaapBaapHotahai pic.twitter.com/WKLVwTCXPE
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 16, 2019
अनुपम खेर ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे एक फीलिंग आ रही है कि आज पड़ोस में बहुत से TV टूटने वाले हैं।’
मुझे एक फ़ीलिंग आ रही है कि आज पड़ोस में बहुत TV टूटने वाले है।:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 16, 2019
वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने मैच शुरू होने से पहले अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'मैच के लिए तैयार... हैप्पी फादर्स डे।’
Ready for the match with the spirit of #FathersDay. Go India Go!! pic.twitter.com/o09xLTq5d3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 16, 2019
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
.. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में ... तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा - अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।