इंडियन टेलीविजन का सबसे दमदार और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के नये सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस सीजन 12 कुछ अलग ही तेवर में नजर आ रहा है। इस बार सिंगल्स के साथ- साथ कई जोड़ियों ने भी हिस्सा लिया है। शो के शुरू होते ही ही एक कॉमनर कंटेस्टेंट ने अपने चुलबुलेपन के चलते अभी से हजारों- लाखों फैंस बना लिए हैं। शो में एंट्री लेते ही उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। इन जनाब का नाम है दीपक ठाकुर और ये मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले हैं। अपने सादगी, बोली और मजेदार डायलॉग से पहले ही एपिसोड में दर्शकों का दिल जीतने में दीपक कामयाब रहे हैं। अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन तो इनके फैंन ही हो गये।
बिग बॉस के प्रीमियर में सलमान खान से मिलने पर दीपक ठाकुर ने अपना एक किस्सा बताया, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर हजारों मैसेजेस भेजे थे, इस उम्मीद से कि कभी सलमान उन्हें फोन करेंगे। दीपक का किस्सा सुनाने का अंदाज इतना फनी था कि सलमान के साथ- साथ वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। देखिए इस वीडियो में दीपक का सलमान वाला किस्सा -
View this post on Instagram
जब दीपक ने अपने आवाज का जादू बिग बॉस के घर में भी बिखेरा तो घर वालों ने भी उनकी आवाज की खूब तारीफ की। दरअसल दीपक ने बिग बॉस सीजन- 12 के लिए एक बेहतरीन गाना बनाया है। जिसे उन्होंने सभी घरवालों को सुनाया। आप भी सुनिये दीपक की आवाज में बिग बॉस सीजन 12 के ये नया गाना -
View this post on Instagram
बिग बॉस सीजन 12 में उन्होंने अपनी फैन और दोस्त उर्वशी वाणी के साथ जोड़ी में एंट्री ली है। अब आप कहेंगे कि इनकी फैन भी हैं। तो हम आपको बता दें कि दरअसल दीपक एक गायक हैं। साल 2012 में जब अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का दूसरा भाग रिलीज हुआ तो दीपक के हुनर के चर्चे भी पूरे बिहार में होने लगे। क्योंंकि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ‘मूरा’ गाने का मेल वर्जन दीपक ने ही गाया है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके बाद दीपक ने फिल्म मुक्केबाज में भी अपनी आवाज का कमाल दिखाया।
दीपक का करियर बनाने में अनुराग कश्यप का काफी योगदान रहा। उनको गुरु मानने वाला ये कलाकार देखते ही देखते बिहार में सुपरस्टार हो गया।
दीपक के आवाज की दीवानी उर्वशी ने उन्हें सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजी और उनसे गाना सीखने की इच्छा जाहिर की। दीपक को उर्वशी की ये कोशिश पसंद आई और इस तरह दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई। उर्वशी ने अपने वीडियो में उन्हें बताया कि वो दीपक को पसंद भी करती हैं।
View this post on Instagram
अब देखना ये होगा कि क्या दीपक भी बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर की तरह शो में अपनी सादगी बरकरार रख सकते हैं या फिर समय आने पर इनका कोई और ही चेहरा दर्शकों को देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें -
1. #वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू
2. इन 5 राशि के लोग होते हैं बहुत मेहनती, खुद लिखते हैं अपनी तकदीर
3. खुद से 37 साल छोटी शिष्या को दिल दे बैठे हैं अनूप जलोटा, शो में किया खुलासा