भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घराने रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की सगाई का जश्न इटली के खूबसूरत लेक कोमो में मनाया, जिसमें बॉलीवुड के अनेक सितारों ने अपनी चमक बिखेरी। तीन दिन तक चले शानोशौकत से भरे इस जश्न को हम यहां खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज के जरिये आपको दिखा रहे हैं।
जश्न की शुरुआत मेहमानों के स्वागत में रखे गए आलीशान लंच से हुई। विला बल्बियानो में हुए इस लंच के वेन्यू का एक नजारा देखें इस वीडियो में -
View this post on InstagramToday Morning decoration for Isha ambani bash day 3 #ishaambani #anandpiramal ❤️ @viralbhayani
इस जश्न की शुरूआत करते हुए मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा का हाथ पकड़कर मेहमानों के बीच लेकर आए। देखें वीडियो -
यहां आप देख सकते हैं कि कैसे मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी का हाथ उनके मंगेतर आनंद पीरामल के हाथ में दिया। इसके बाद सगाई होने से पहले ईशा अंबानी और आनंद पीरामल लेक कोमो के पास जाकर खड़े हो गए।
जैसे ही ईशा अंबानी और आनंद पीरामल लेक कोमो के पास एकसाथ पहुंचे, वैसे ही उनके ऊपर फूलों की बारिश होने लगी। यह नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था। बैकग्राउंड में बज रहे ओपरा संगीत ने इस खूबसूरत नजारे में चार चांद लगा दिए। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और करण जौहर भी इस जश्न में चार चांद लगाने पहुंच गए।
सगाई का बड़ा जश्न शाम को शुरू हुआ जहां सगाई के वेन्यू के बाहर का नजारा बेहद भव्य था। आप देख सकते हैं कि विला के बाहर की सजावट में ईशा और आनंद की भव्य फोटो भी शामिल थी।
ईशा और आनंद को स्टेज पर बैठाया गया और फंक्शन की शुरुआत हुई। आनंद पीरामल जहां पारंपरिक परिधान में दिखे, वहीं ईशा अंबानी गाउन में नजर आईं।
सगाई से एक दिन पहले हुए ग्रैंड जश्न में ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ बैठी हुई भी दिखाई दीं।
इस मौके पर मशहूर हॉलीवुड सिंगर जॉन लैजेंड ने अपनी परफॉर्मेंस से मेहमानों का मनोरंजन किया। देखें वीडियो -
View this post on Instagram#johnlegend performs at #ishaambani #anandpiramal ❤️ engagement bash @viralbhayani
दुनिया के बड़े जश्नों में से एक इस सगाई सेलिब्रेशन की धूमधाम आप इन खूबसूरत फायरवर्क्स यानि पटाखों के नजारों से भी देख सकते हैं -
View this post on InstagramOne more video of the spectacular fireworks #ishaambani #anandpiramal ❤️ engagement @viralbhayani
View this post on InstagramBeautiful fireworks at #ishaambani #anandpiramal ❤️ engagement @viralbhayani
तस्वीरें- विरल भयानी, इंस्टाग्राम
इन्हें भी देखें -
आनंद से शादी कर पीरामल खानदान की बहू बनेंगी ईशा अंबानी
तस्वीरेंः ईशा अंबानी के सगाई सेलिब्रेशन में इटली पहुंचे बाॅलीवुड के कई सितारे
आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पर अंबानी हाउस और इसका फ्लोरल डेकोर देखकर ही आप रह जाएंगे दंग