ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
क्या होता है जब आपके सभी दोस्त शादीशुदा हों और आप ‘अनमैरिड’

क्या होता है जब आपके सभी दोस्त शादीशुदा हों और आप ‘अनमैरिड’

हम सबकी ज़िन्दगी में एक समय ऐसा आता है जब हमारी उम्र के ज्यादातर सभी लोग शादी कर रहे होते हैं। यहां तक कि फेसबुक और इंस्टाग्राम भी वेडिंग एलबम्स की तरह लगने लगते हैं। कुछ साल अगर और रुक जाओ तो शादी की यही तस्वीरें बच्चों की तस्वीरों में बदल जाती हैं। जब भी किसी दोस्त या ऑफिस कलीग की शादी में जाते हैं, सब यही पूछने लगते हैं कि तुम्हारी शादी कब हो रही है…और ऐसा लगातार होता रहता है।

अगर आपकी सिचुएशन भी कुछ ऐसी ही है तो आपको POPxo की पहली वेब सीरीज ‘अनमैरिड’ ज़रूर देखनी चाहिए। आप खुद को इस वेब सीरीज के तीनों किरदारों- कृतिका (के), एबी और चिराग से ज़रूर रिलेट कर पाएंगे। और अगर आपने यह वेब सीरीज़ अब तक देखनी शुरू नहीं की है तो अभी देखें। इसका पहला एपिसोड यू ट्यूब (YouTube) पर देखने के लिए यहां क्लिक करें और सभी एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करके हमारी एप पर जाएं।  

आपको बार- बार याद दिलाया जाता है कि आप अनमैरिड हैं

आपकी शादी करना जैसे आपके परिवार का मिशन बन जाता है। आपके पड़ोसी, दोस्त और यहां तक कि वो रिश्तेदार जिनसे मिले हुए आपको सालों हो गए, उन्हें भी सबसे ज्यादा चिंता आपकी शादी की रहती है। आपका मन होता है कि सबको बोल दें कि अपने काम से काम रखो और दफा हो जाओ… मगर आप ऐसा कुछ नहीं कर सकते। कुछ ऐसा ही हमारी ‘के’ के साथ भी होता है।

ezgif.com-resize %2824%29

ADVERTISEMENT

दोस्तों के साथ हैंगऑउट करना मतलब शादी का लम्बा डिस्कशन

आपके परिवार की तरह अब आपके दोस्त भी यही चाहते हैं कि आप शादी कर लें। क्योंकि अब आपके सभी दोस्तों की शादी हो चुकी है, इसलिए अब उन्होंने आपकी शादी की प्लानिंग शुरू कर दी है। वो ये समझना ही नहीं चाहते कि अभी आप शादी के लिए तैयार नहीं हैं।

ezgif.com-resize %2820%29

आप खुद पर जोक्स मारना सीख जाते हैं

ऐसा नहीं है सिर्फ दुसरे ही आपका मजाक उड़ाते हो, धीरे आप भी खुद पर जोक्स मारना शुरू कर देते हैं। एक तरह से ये अच्छा ही है… दुसरे आपका मजाक बनाएं, इससे अच्छा है कि आप खुद पर ही जोक्स मार लें।

आप कबाब में हड्डी की तरह हो जाते हैं

अब आपका कोई दोस्त अपने पार्टनर के बिना घूमने नहीं जाना चाहता, ऐसे में आप पति- पत्नी के बीच कबाब में हड्डी की तरह बन जाते हैं और आपको ये एहसास होने लगता है कि अब आपके दोस्त पहला जैसे नहीं रहे।  

ADVERTISEMENT

आपका फेसबुक फीड शादीशुदा लोगों से भरा रहता है

आपके सभी दोस्त और रिश्तेदार एक के बाद शादी कर रहे हैं। ऐसे में आपका फेसबुक फीड शादीशुदा लोगों से भरा रहता है। हर तरफ प्यार में डूबे जोड़े ही नजर आते हैं, जो बिना कुछ बोले ही आपको शादी करने के लिए फोर्स करते हैं।

आपकी भी शादी करने की इच्छा होने लगती है

सबको अपने पार्टनर के साथ खुश देखकर कभी- कभी आपका मन भी शादी करने के लिए मचलने लगता है। मगर जैसे ही आप इस सपने से बाहर आते हैं, आपको लगता है कि आप अकेले ही खुश हैं।

आपको अपने लिए वक़्त निकलना अच्छा लगता है

‘अनमैरिड’ होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने लिए भरपूर समय निकाल सकते हैं। आप अपनी पसंद के काम कर सकते हैं, जो चाहे वो बना कर खा सकते हैं, जहां चाहे वहां घूम सकते हैं, खूब सारी पार्टी कर सकते हैं… क्योंकि आपके ऊपर खुद के सिवा और कोई जिम्मेदारी नहीं होती।  

ezgif.com-resize %2826%29

ADVERTISEMENT

यह ज़िंदगी आपकी है और इसे अपने हिसाब से खुलकर जिएं। के, ऐबी और चिराग को जानने- समझने और उनसे रिलेट कर पाने के लिए ज़रूर देखें वेब सीरीज ‘अनमैरिड’। POPxo की इस वेब सीरीज को आप POPxo की ऐप, यूट्यूब और Hotstar पर देख सकते हैं।

इमेज सोर्सः Giphy.com

ये भी पढ़ें

हर सिंगल की कहानी कहती है वेबसीरीज- “अनमैरिड”, यहां देखें ट्रेलर

ADVERTISEMENT

हम सबकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में जरूर होते हैं ये 19 तरह के दोस्त

आलिया, श्रद्धा से लेकर रेखा तक, आकाश अंबानी की सगाई में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरी चमक

#मेरा पहला प्यार- दिल है कि मानता नहीं…

02 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT