साल 2018 में बाॅलीवुड ने दर्शकों को कई ब्लाॅकबस्टर फिल्में दी हैं। “राज़ी”, “संजू”, “पद्मावत”, “स्त्री” “अंधाधुन” और “बधाई हो” जैसी लीक से हटकर फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। हाल ही में मुंबई में हुए “ज़ी सिने अवॉर्ड्स” में पिछले साल की सभी बेहतरीन फिल्मों को अवाॅर्ड से नवाज़ा गया। वहीं दूसरी तरफ इस फंक्शन में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की चौकड़ी ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रेड कार्पेट से लेकर अवाॅर्ड फंक्शन के आखिर तक ये चारों साथ ही नज़र आए।
वैसे तो इस अवाॅर्ड फंक्शन में बाॅलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। मगर इस दौरान दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री देखने लायक थी। दोनों ने रेड कार्पेड पर साथ में खूब मस्ती की और कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। इतना ही नहीं दीपिका और आलिया ने एक- दूसरे को गले लगाकर किस भी किया। “ज़ी सिने अवॉर्ड्स” के रेड कार्पेट से दोनों की दोस्ती की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
वहीं अवाॅर्ड फंक्शन के दौरान भी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की चौकड़ी साथ ही बैठी नज़र आई। इसके अलावा जब रणवीर सिंह का नाम ‘व्यूअर चाॅइस बेस्ट मेल एक्टर’ के लिए पुकारा गया, तो वो सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि आलिया और रणबीर को गले लगाने के बाद ही अवाॅर्ड लेने गए। इस वीडियो में चारों की बढ़ती दोस्ती को साफतौर पर देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
वहीं रणबीर कपूर ने भी इस दौरान सबके सामने आलिया भट्ट से अपने प्यार का इज़हार किया, देखिए वीडियो...
View this post on Instagram
“ज़ी सिने अवॉर्ड्स” में एक और चीज़ थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रेड कार्पेट पर बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज़ का रेड लुक। जी हां, दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर सहित मलाइका अरोड़ा भी इस फंक्शन में रेड हाॅट ड्रेस पहनकर पहुंचीं।
दीपिका पादुकोण इस खास मौके पर ऑफ शोल्डर रेड गाउन में नजर आईं।
View this post on Instagram
वहीं जाह्नवी कपूर ने ब्राइट रेल शिमर ऑफ शोल्डर गाउन पहना था।
View this post on Instagram
अपनी फिटनेस से उम्र को भी मात देने वाली मलाइका अरोड़ा भी रेड ड्रेस में काफी हाॅट लग रही थीं।
View this post on Instagram
बता दें कि “ज़ी सिने अवॉर्ड्स” में बेस्ट मेल एक्टर का अवाॅर्ड रणबीर कपूर को फिल्म “संजू” के लिए दिया गया। वहीं दीपिका पादुकोण को फिल्म “पद्मावत” में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड मिला। दूसरी ओर बेस्ट कपल का अवाॅर्ड फिल्म “बधाई हो” के लिए नीना गुप्ता और गजराज राव को दिया गया।
इमेज सोर्सः Instagram, Viral Bhayani, Manav manglani
ये भी पढ़ें-
आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर और हेल्पर को तोहफे में दिया घर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
रणबीर कपूर पर किया कंगना रनौत ने हमला, तो सामने आकर आलिया भट्ट ने दिया ये करारा जवाब
‘कुमकुम’ उर्फ जूही परमार ने बेटी संग “चोगाड़ा तारा” पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ डांस वीडियो