ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
शादी के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी नई- नवेली बहू वाली कुछ तस्वीरें

शादी के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी नई- नवेली बहू वाली कुछ तस्वीरें

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीवी कपल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस शीना बजाज और ‘पोरस’ फेम एक्टर रोहित पुरोहित एक- दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उनकी शादी के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जिसमें शीना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। जैसी एक नई नवेली दुल्हन के चेहरे पर चमक होती है, उनकी तस्वीरें भी यही बयां कर रही हैं।

शीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शादी के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो माथे में सिंदूर, हाथों में मेंहदी, लाल चूड़ा, गले में मंलगसूत्र और ट्रेडीशनल ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। तस्वीरों में शीना काफी खुश नजर आ रही हैं। आप भी देखिए ये तस्वीरें –

sheena look

इस तस्वीर में नई नवेली बहू की तरह ड्रेसअप हुई शीना कुछ अलग अंदाज में फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं। उन्होंने हेवी जूलरी के साथ पिकं कलर का एम्ब्रॉइडरी वाली गाउन पहन रखा है लेकिन इस लुक को थोड़ा दिलचस्प बनाने के लिए उन्होंने गाउन के साथ स्पोर्ट्स शू और काला चश्मा भी कैरी किया है।

ADVERTISEMENT

sheena-rohit

एक राजस्थानी बींद और बींदणी की तरह शीना और रोहित एक दूसरे का हाथ थामे पैलेस के बाहर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं।

sheena pics 803897

इन तस्वीरों में शीना इंडो वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल में नजर आ रही हैं। शादी के बाद उन्होंने जयपुर के फेमस आमेर किले में जाकर भी फोटोशूट कराया।

ADVERTISEMENT

49526024 957015301159805 2769093211943879619 n %281%29

इस तस्वीर में शीना जयपुर का विंटर सीजन इंजॉय करती दिख रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का गाउन और उसके साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर का फर वाला विंटर वियर कैरी किया हुआ, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

50289613 1232071280275368 9056439219273342187 n 9402975

बता दें कि शीना बजाज ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस हैं। हाल ही में वो  ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ शो में काम कर रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई हिट धारावाहिकों जैसे ‘थपकी प्यार की’, ‘लाल इश्क’ और ‘तुझसे है राबता’ में भी काम किया है। वहीं रोहित पुरोहित ‘पोरस’ फेम एक्टर हैं। इससे पहले रोहित ‘सुहानी’ और ‘शौर्य’ धारावाहिक में भी काम कर चुके हैं।

ADVERTISEMENT

रोहित का इस टीवी एक्ट्रेस से था अफेयर

खबरों की मानें तो शीना के पति रोहित पुरोहित का अपनी ही कोस्टार टीवी एक्ट्रेस विभा आनंद के साथ अफेयर था, जोकि किसी कारण से ज्यादा समय तक टीक नहीं पाया और इनका ब्रेकअप हो गया। बता दें शीना और रोहित पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे।   

ऐसे शुरू हुई थी शीना और रोहित की लव स्टोरी

एक इंटरव्यू के दौरान शीना ने बताया था कि उनकी और रोहित पुराोहित की पहली मुलाकात टीवी शो ‘अर्जुन’ के सेट पर हुई थी। रोहित को शीना और उन्हें रोहित काफी पसंद आये। धीरे- धीरे उनकी मुलाकातें और बातें दोनों ही बढ़ने लगीं। दोनों एक- दूसरे को डेट करने लगे। इस दौरान उनका शो ऑफ एयर भी हो गया लेकिन इसका असर इनके प्यार पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा। चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अब ये दोनों एक- दूसरे के ऑफिशियल लव पार्टनर बन गये हैं।

(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)

ये भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

अब शीना बजाज और रोहित पुरोहित भी बंधे शादी के खूबसूरत बंधन में – देखें तस्वीरें 

डब्बू रतनानी के 2019 कैलेंडर फोटोशूट में टॉपलेस हुई सनी और शर्टलेस हुए टाइगर श्रॉफ

क्या आपने देखा है टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी VIDEO

 

ADVERTISEMENT

 

29 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT