बिग बॉस के घर में एजाज खान और पवित्र पूनिया के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आई थी। लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद इस जोड़ी के बीच का रोमांस और भी बढ़ गया है।
वायरल तस्वीरों में पवित्रा पुनिया सबके सामने एजाज खान का हाथ थामते और उन्हें गले लगाती दिख रही हैं। यही नहीं मीडिया को देखकर एजाज खान का चेहरा शर्म से लाल नजर आ रहा था। लेकिन पवित्रा इस मूमेंट को खूब एंजॉय करती नजर आईं। दोनों ने साथ में कई रोमांटिक पोज दिए। इन दोनों की तस्वीरें देखकर फैंस भी काफी खुश हैं।
एजाज और पवित्रा के बारे में एक खुशखबरी भी है। खबर है कि एजाज खान को पवित्रा के पापा ने शादी की इजाजत दे दी है। पवित्रा ने भी एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया वो जल्द ही शादी कर सकते हैं।
बता दें कि एजाज खान बिग बॉस 14 से एविक्ट होकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल रीजन की वजह से शो को बीच में छोड़कर बाहर आये हैं। उनकी प्रॉक्सी के तौर पर देवोलीना भट्टाचार्जी इस शो में खेल रही हैं। दरअसल, बिग बॉस 14 के घर में जाने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी। उस फिल्म की शूटिंग बीते साल ही होनी थी लेनिक कोविड के चलते डेट आगे बढ़ गई थी। इसी बीच एजाज खान ने बिग बॉस का शो भी साइन कर लिया। लेकिन एजाज खान को फिल्म के कमिटमेंट के लिए शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा। वैसे वो जल्द ही बिग बॉस में वापसी करेंगे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!