कोरोना वायरस के चलते भारत सहित लगभग पूरे विश्व में फैले सकंट के चलते ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में रहकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भारत में इन मौजूदा हालातों को देखते हुए एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों को उनके घरों में मनोरंजन पहुंचाने के लिए वो OTT यानि कि ‘ओवर द टॉप’ प्लेटफॉर्म के दायरे को बढ़ा रहे हैं। इसी के चलते कई OTT ऐप्स दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक ओरिजिनल कंटेन्ट के लिए ला रहे है। इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने दर्शकों की मनचाही मुराद पूरी करने की ठान ली है।
जी हां, नेटफ्लिक्स आने वाले महीनों में 17 वेब सीरीज, एनिमेशन फिल्में और बॉलीवुड फिल्में रिलीज करने जा रहा है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक टीजर शेयर किया है। इसके जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि जल्द ही दर्शकों को ‘ए सूटेबल ब्वॉय’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘लूडो’ समेत कई फिल्में और बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।
🚨🚨🚨 We're all set to drop 17 upcoming originals! Are you excited or ARE YOU EXCITED?! 🚨🚨🚨@WeAreNetflix pic.twitter.com/C7g6Iob0Cg
— Netflix India (@NetflixIndia) July 16, 2020
जल्द ही रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज Netflix Upcoming Web Series and Movies In Hindi
- गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
- रात अकेली है
- डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
- तोरबाज
- AK vs AK
- गिन्नी वेड्स सनी
- त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी
- लूडो
- क्लास ऑफ ’83
- अ सूटेबल बॉय
- मिसमैच
- सीरियस मेन
- काली खुही
- बॉम्बे रोज
- भाग बीनी भाग
- बॉम्बे बेगम्स
- मसाबा मसाबा
बता दें, नेटफ्लिक्स (Netflix) के अलावा हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार ने भी 7 नई भारतीय फिल्मों को सीधे अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का एलान किया। अब तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों की तो चांदी ही चांदी कर दी हैं।