बॉलीवुड सितारें नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) एक बार फिर माता-पिता बनने वाले हैं। कपल जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। नेहा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर अंगद बेदी और बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। तस्वीर में नेहा, पति अंगद और बेटी मेहर के साथ अपना बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही हैं। नेहा के परिवार की ये तस्वीर बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
साथ ही इस तस्वीर में तीनों ब्लैक कलर के कपड़ो में नज़र आ रहे हैं। एक ओर जहां नेहा ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अंगद ब्लैक ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं और बेटी मेहर भी ब्लैक फ्रोक में बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, इस तस्वीर को शेयर करने के लिए हमें कैप्शन सोचने में दो दिन का समय लगा… इनमें सबसे अच्छा ये हम यही सोच पाए कि… भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। वहीं अंगद ने भी इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, जल्द ही नया होम प्रोडक्शन आने वाला है।
बता दें कि नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 को दिल्ली में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों ने अपनी पहली प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। दोनों की बेटी मेहर का जन्म 18 नवंबर 2018 को हुआ था। नव्या नवेली नंदा, रोहित रेड्डी समेत कई सितारों ने नेहा और अंगद को कमेंट करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। एक ओर जहां नव्या ने दिल का इमोजी शेयर किया तो वहीं रोहित ने दोनों को शुभकामनाएं दी। फारा खान ने कमेंट में लिखा, तो अब मैं लोगों से इस बारे में बात कर सकती हूं। वहीं सानिया मिर्जा ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!