ADVERTISEMENT
home / Fitness
कोरोनावायरस के खौफ के चलते बिगड़ी मंदिरा बेदी की तबियत, विदेश से आकर किया यह काम

कोरोनावायरस के खौफ के चलते बिगड़ी मंदिरा बेदी की तबियत, विदेश से आकर किया यह काम

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (coronavirus) हर दिन एक भयावह रूप लेती जा रही है। चाइना, इटली और स्पेन के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों पर अपना कहर बरप रहा कोरोनावायरस भारत में अपनी गति पकड़े हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो कंप्लीट लॉकडाउन (lockdown) के बाद से हालात थोड़े सुधरे हैं, मगर फिर भी संभलने में अभी काफी वक्त लग सकता है। ऐसे में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक, सभी डरे हुए हैं।

विदेश से आईं मंदिरा बेदी

एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी अदाओं और स्टाइल से सबको अपना दीवाना बनाने वाली मंदिरा बेदी इन दिनों खौफ में जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने स्वीकारा कि कोरोनावायरस ने उनको डराकर रखा हुआ है और इसकी वजह से उनकी तबियत भी बिगड़ गई थी। दरअसल, मंदिरा बेदी 9 मार्च को विमेंस क्रिकेट मैच देखने के बाद 9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ले लौटी थीं।

उन्हें दुनियाभर में फैल रहे कोरोनावायरस के बारे में जानकारी थी और एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते विदेश से आते ही उन्होंने 14 दिन तक खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। उन्हें अंदाज़ा था कि अगर कुछ भी होगा तो सेल्फ आइसोलेशन के इन 14 दिनों में लक्षण नज़र आने लगेंगे।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/keep-yourself-and-kids-engaged-in-coronavirus-lockdown-in-hindi-882728

घबराहट से आया पैनिक अटैक

अपने ही घर के एक कमरे में खुद को पूरी तरह से कैद करने के बावजूद मंदिरा बेदी की घबराहट का सिलसिला थम नहीं रहा था। लगातार कोरोनावायरस से संबंधित नकारात्मक खबरों को पढ़ने के बावजूद वे बेहद तनाव का शिकार हो रही थीं। उनकी तबियत बेशक सही थी, मगर देश-दुनिया में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप ने उन्हें कमज़ोर बना दिया। मानसिक तौर पर काफी परेशान हो जाने की वजह से उन्हें पैनिक अटैक आ गया था।

दरअसल, एक रात सोने से पहले उन्होंने एक वीडियो देखा था, जिसमें लोग खांसने को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। वह देखते ही मंदिरा डर गई थीं और सुबह 5.30 बजे के करीब अस्थमा की परेशानी के चलते उनकी आंख खुल गई थी। तब उन्हें समझ में आया कि उन्हें अस्थमा का पैनिक अटैक (panic attack) आया है।

https://hindi.popxo.com/article/pm-narendra-modi-announces-21-days-full-lockdown-in-the-country-know-the-details-in-hindi-882589

ज़रूरी है पॉज़िटिव सोचना

तबियत ठीक होने के बाद मंदिरा बेदी ने अपना यह अनुभव शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि यह सकारात्मक सोच का वक्त है। माना कि देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस (coronavirus) ने सबको परेशान कर दिया है, मगर ढेर सारा वर्कआउट या मेडिटेशन करके इस दौर में भी खुश और फिट रहा जा सकता है। देश में इस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए ज़रूरी है कि हम सभी अपने घरों में रहें।

ADVERTISEMENT

बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, बल्कि बेहतर होगा कि घर का कोई एक सदस्य ही बाहर के काम-काज की ज़िम्मेदारी ले। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए हमें सरकार और प्रशासन का सहयोग करना होगा वर्ना हालात वाकई आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएंगे।

https://hindi.popxo.com/article/coronavirus-latest-updates-we-are-all-together-in-this-to-spread-positivity-in-hindi-882560
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।
… अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि POPxo आ गया है 4 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, बांग्ला और मराठी… क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
27 Mar 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT