स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल "कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन" में आदर्श बहू कुमकुम का किरदार निभाकर घर- घर फेमस हुईं जूही परमार अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने पति व एक्टर सचिन श्रॉफ से अलग होने के बाद सिंगल मदर बनीं जूही अपनी बेटी समायरा की ज़िम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं। इन दिनों जूही कलर्स टीवी पर आने वाले सुपर नेचुरल सीरियल "तंत्र" में नजर आ रही हैं। मगर इन सब के अलावा आजकल जूही परमार एक और बात को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल सीरियल की दुनिया में रहते हुए एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने करियर को एक नई दिशा दे दी है।
बता दें कि आपकी चहेती 'कुमकुम' व एक्ट्रेस जूही परमार अब एक सर्टिफाइड टैरो कार्ड रीडर बन चुकी हैं। वो भी किसी सीरियल में नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में। दरअसल कुछ ही दिन पहले एक पोस्ट के ज़रिए जूही परमार ने ये जानकारी दी थी कि वो सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी से टैरो कार्ड रीडिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके कुछ समय बाद जूही ने इंस्टाग्राम पर अपना सर्टिफिकेट पोस्ट करते हुए बताया था कि अब वो एक सर्टिफाइड टैरो कार्ड रीडर बन चुकी हैं और इससे सम्बंधित अपना एडवांस कोर्स भी पूरा कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
जूही परमार एक्टिंग के साथ अपने इस नए करियर को भी पूरा समय देना चाहती हैं। यही वजह है कि हाल ही में जूही ने आम लोगों को अपॉइंटमेंट्स देना शुरू कर दिया है और इसी के लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक व्हाट्सएप नंबर व ईमेल आईडी भी शेयर की है। यानि अब 14 जनवरी से आप जूही परमार के साथ टैरो कार्ड रीडिंग के लिए अपॉइंटमेंट्स ले सकते हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि जूही परमार कलर्स के फेमस शो "बिग बॉस" के सीज़न 5 की विनर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा जूही अब तक 20 से ज्यादा टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जूही परमार के इस नए करियर के लिए उन्हें बहुत- बहुत शुभकामनाएं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
'कुमकुम' उर्फ जूही परमार की 5 साल की बेटी ने गिटार बजा कर की गणेश आरती, देखें ये क्यूट वीडियो
टीवी स्टार्स के ये बच्चे क्यूटनेस के मामले में नहीं हैं किसी बॉलीवुड स्टार किड से कम, देखें तस्वीरें
कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ सृति झा चुराकर पहनती थीं कपड़े और जूलरी, जानिये किसके?