कियारा इन दिनों अपने इस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। लेकिन फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओह सायरन’। वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘कियारा, तुम्हारा हर लुक अलग है’। साथ ही एक ने तो यहां तक कि उनसे पूछ लिया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कहां हैं?
कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप की बात करें तो बीटाउन में गॉसिप है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को मालदीव में एक साथ घूमते और छुट्टियां मनाते देखा गया। हालांकि न तो सिद्धार्थ और न ही कियारा ने कभी अपने रिश्ते के बारे में बात की। लेकिन कियारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह इस साल की शुरुआत में एक आदमी के साथ रोमांटिक डेट पर गई थीं और उनका इशारा सिद्धार्थ की ओर ही था।
कियारा और सिद्धार्थ शेरशाह फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा की ज़िंदगी पर आधारित है, जो कार्गिल युद्ध में शहीद हो गए थे और उन्हें इसके लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में फिल्म में कियारा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 2 जुलाई 2021 में रिलीज होनी है।
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2014 में ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन ‘कबीर सिंह’ ने उन्हें एक अलग पहचान दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में नजर आई थीं। वो जल्द ही ‘भूल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जीयो’ में नजर आने वाली हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें ख्याल।